Jio launches 5G Services in Rajasthan | राजस्थान के इन 3 शहरों में 5G सेवा शुरु

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Jio launches 5G Services in Rajasthan | 5G services rajasthan | Reliance Jio 5G service start in Jaipur, jodhpur, udaipur Rajasthan 5G Service  जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर में सबसे पहले शुरु 

Jio launches 5G Services in Rajasthan: 

राजस्थान वासियो के लिए खुशखबरी  राजस्थान के 3 बड़े शहरों में आज से रिलायंस जियो 5g सर्विसेज चालू कर रही है। अब हमारे राजस्थान के लोग मोबाइल में 5g का आनंद ले सकेंगे।

नाथद्वारा से 5G नेटवर्क सेवा शुरू होने  के बाद अब मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो राजस्थान के अन्य जिलों में इसका विस्तार करने जा रही है इसके लिए रिलायंस जियो ने जयपुर, जोधपुर और उदयपुर को चुना है

जियो 5G सर्विसेज राजस्थान

5G in Jaipur, jodhpur and udaipur, 7 जनवरी 2023 से राजस्‍थान के तीन शहरों से जिओ की 5जी सुविधा शुरू होगी। जियो ने 5जी सेवा राजस्‍थान में सबसे पहले राजसमंद जिले के नाथद्वारा से शुरू की है।

राजस्‍थान में जिओ उपभोक्‍ताओं के लिए खुशखबरी है। अब प्रदेश के तीन बड़े शहरों से सात जनवरी 2023 से Jio 5G की सुविधा शुरू होगी, जिससे 1600 MBPS से ज्‍यादा की स्‍पीड से नेट चलाया जा सकेगा।

Reliance Jio 5G service start date

राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर, जोधपुर व उदयपुर के लिए 5-जी की लॉंचिंग करेंगे। राजस्‍थान में 5जी सुविधा के लिए 150 बेस्‍ड टर्मिनल स्‍टेशन तैयार किए हैं। एक माह सफल ट्रायल के बाद जियो ने राजस्‍थान में 5जी की लॉंचिंग की तैयारी की है। जियो ने जयपुर और जोधपुर में अब तक 1387 टावर को 5जी लैस कर दिया है। इस पहले चरण के तहत इन दोनों बड़े शहरों में जियो के यूजर्स 5-जी का इस्‍तेमाल कर सकेंगे।

Reliance Jio 5G service start in Jaipur

शनिवार को जयपुर में राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत बटन दबाकर 5जी सेवा की शुरुआत करेंगे। इसके जियो सिम धारकों को 5जी नेट की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। हालांकि सिम वह चलेगी, मगर हैंडसेट 5जी रखना जरूरी है।

क्या 5G इंटरनेट के लिए नया फोन या सिमकार्ड लेना पड़ेगा?

5G के लिए नए सिम की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन फोन का 5G सर्पोटिव होना आवश्यक है। हैंडसेट की बात करें तो जिन्होंने डेढ़ वर्ष के भीतर 9 हजार से अधिक रुपए में हैंडसेट खरीदा है, वह 5G को जरूर सपोर्ट करेगा। ऐसा कम ही हैंडसेट होंगे, जो इस राशि व इस अवधि के दौरान खरीदे गए हों और केवल 4G सपोर्ट करते हों। वर्तमान में मौजूद 5G फोन में भी बहुत से ऐसे हैं, जिन्हें सॉफ्टवेयर अपडेट की आवश्यकता होगी। बस अपने हैंडसेट को अपडेट करना होगा।

क्या 5G इंटरनेट के लिए ज्यादा रुपए देने पड़ेंगे?

एक्सपट्‌र्स का कहना है कि सभी कंपनियां 4G के रेट में ही डेटा प्लान को लाना चाहती हैं, यानी आपको ज्यादा रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे। इसमें एक पॉइंट ये है कि इंटरनेट की स्पीड ज्यादा होगी तो डेटा भी जल्दी खत्म हो जाएगा। प्लान में तय डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड कम हो जाएगी।

राजस्थान में 5G सर्विस के लाभ

  • सेकेंड्स में फाइल ट्रांसफर
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ऑनलाइन गेम्स नहीं होंगे पॉज
  • ऑनलाइन VIDEO में नहीं घूमेगा चक्र
  • डेटा क्लाउड पर स्टोर करना आसान
  • कम्प्यूटर खरीदने और अपग्रेड करने के खर्चे से मिलेगी राहत
  •  कनेक्टिविटी, स्पीड, वॉइस क्वालिटी, सिक्योरिटी और अन्य फीचर्स पिछले सभी जेनरेशन से काफी बेहतर होगी

 

 


अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment