JCTSL Travel Card Jaipur | स्टूडेंट्स के लिए बनेंगे जेसीटीएसएल ट्रेवल कार्ड , मिलेगी किराए में छूट

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

JCTSL Travel Card Jaipur |  जेसीटीएसएल ट्रेवल कार्ड जयपुर , स्टूडेंट्स के लिए बनेंगे कार्ड जेसीटीएसएल की बसों में शुरू होगा सिस्टम; 20 हजार से ज्यादा कार्ड बनाने की तैयारी

Rajasthan News: राजास्थान के जयपुर में संचालित लो फ्लोर बसों में अब स्टूडेंट्स के लिए जेसीटीएसएल लूप कार्ड जारी करेगी। ये एक तरह का प्री-पेड कार्ड होगा, जिसके जरिए स्टूडेंट्स कंसेशन रेट पर बसों में सफर कर सकेंगे। शुरूआत में ये 20 हजार स्टूडेंट्स के लिए जारी किया जाएगा और बाद में इसे बढ़ाया जाएगा।

जयपुर में जेसीटीएसएल की 200 से ज्यादा लो फ्लोर और मिड्‌डी बसें संचालित है। इसमें 10 रुपए से लेकर 70 रुपए अधिकतम किराया रूट के अनुसार लगता है। इन बसों में स्टूडेंट्स को सरकार किराये में 50 फीसदी की छूट दी जाती है। ये छूट केवल नॉन एसी बसों में दी जाती है। वर्तमान में जो स्टूडेंट्स बसों में सफर करते है उन्हें मौके पर ही छूट दी जाती है। लेकिन इस दौरान ये पता नहीं रहता कि कौन स्टूडेंट है और कौन नहीं?

JCTSL Trvel Card के जरिए मिलेगी छूट

सूत्रों के मुताबिक अब जेसीटीएसएल केवल उन्हीं स्टूडेंट्स को छूट देगा, जिनका कार्ड कंपनी की तरफ से बना होगा। इस कार्ड को बनाने के लिए कंपनी ने बैंकों से ऑनलाइन एप्लीकेशन मांगी है। शुरूआत में 20 हजार कार्ड बनाने की तैयारी है, लेकिन बाद में स्टूडेंट्स ज्यादा आने पर इसे बढ़ा दिया जाएगा।

सीनियर सिटीजन को मिलती है 30 फीसदी की छूट

जेसीटीएसएल कंपनी की ओर से स्टूडेंट्स के अलावा सीनियर सिटीजन और महिलाओं को भी बस किराये में 30 फीसदी तक की छूट दी जाती है। ये छूट एसी और नॉन एसी दोनों तरह की बसों में दी जाती है।


अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment