Jan Samman Video Contest Registration | जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट से हर दिन जीते पुरस्कार,जाने तरीका

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Jan Samman Video Contest Registration | जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट | Jan Samman Video Contest scheme | Jan Samman Video Contest kya he | Jan Samman Video Contest kab se chalu honge | जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट का उद्देश्य | जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में आवेदन कैसे करे | Jan Samman Video Contest form kase bhare | Rajasthan jansamman portal kya है।

Jan Samman Video Contest क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान की जनता के लिए एक नया पोर्टल जन समान लांच  किया ही ह जिसमें राजस्थान सरकार का नारा जन सम्मान जय राजस्थान से लगाया गया है ।

राजस्थान की गहलोत सरकार इस पोर्टल ae एक वीडिया प्रतियोगिता करवाकर जनता को इनाम बांटेगी। सम्भवत: यह देश की पहली ऐसी सरकार होगी जो जनता से ही अपनी योजनाओं का प्रचार पुरस्कार का लालच देकर करवाएगी। 

जन सम्मान विडियो कॉन्टेस्ट का उद्देश्य

  • जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट सरकारी योजनाओं को प्रदेश के हर जरूरतमंद तक पहुंचाने का एक संकल्प है।
  • जन सम्मान पोर्टल से जनता की ताकत से अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।
  • इस कॉन्टेस्ट में राजस्थान का कोई भी 13 वर्ष से अधिक का निवासी प्रतिभागिता कर सकता है।
  • जन सम्मान विडियो प्रतियोगिता के तहत वह सरकारी योजनाओं के ऐसे रचनात्मक वीडियो बना सकता है जिसमें योजना संदर्भित संपूर्ण जानकारी, लाभार्थियों की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया अथवा लाभान्वितों की कहानियां इत्यादि शामिल हो सकती हैं।
  • फिर वीडियो को अपने कम से कम 2 सोशल मीडिया हैंडल्स पर हैशटैग #JanSammanJaiRajasthan के साथ 7 जुलाई से 6 अगस्त, 2023 तक पोस्ट कर सकतें हैं।
  • प्रतियोगिता के नियमों का पालन करना होगा
  • पात्रता मानदंडों को पूरा करें और हर दिन शानदार पुरस्कार जीतने का मौका पाएं!

राजस्थान जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग कैसे ले? 

अगर आप भी राजस्थान से हेनर राजस्थान की इस नई स्कीम वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग लेना चाहते है तो नीचे दिए स्टेप को फ्लो करिए।

  • राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी जुटाएं फिर अपनी पसंद से योजनाएं चुनें जिन पर आप वीडियो बनाना चाहते हैं।
  • रचनात्मक कंटेंट के साथ 30 – 120 सेकेंड्स का वीडियो बनाएं।
  • अपनी रचनात्मकता को खुली छूट दें – आप म्यूजिक, डांस, कविता, सिंगिंग या स्क्रिप्ट, किसी भी माध्यम से अपनी बात वीडियो में कह सकते हैं।
  • पोस्ट सेटिंग को पब्लिक पर सेट ज़रूर कर लें, ताकि कोई भी आपका वीडियो देख सके।
  • वेबसाइट jansamman.rajasthan.gov.in पर पंजीकरण फॉर्म भरें, दिए गए फॉर्म में लिंक सबमिट करें और सबमिट बटन दबाएं।
  • बधाई हो, प्रतियोगिता के लिए आपका पंजीकरण पूरा हो गया है!
  • आपको प्रतियोगिता में केवल एक वीडियो भेजकर रुकना नहीं है!! हर बार इसी प्रक्रिया के तहत जितने चाहें उतने वीडियो बनाएं और अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड करें!

जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट इनाम राशि

राजस्थान सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को लोकप्रिय बनाने के लिए जनसम्मान वीडियो प्रतियोगिता में भाग लें और हर दिन रोमांचक पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा जिस्में सरकर हर दिन इनाम देगी जिसे कोई भी ले सकता हे थोड़ा मेहनत करके

  • पहला पुरस्कार है ₹1 लाख का नकद पुरस्कार
  • दूसरा पुरस्कार: ₹ 50,000 का नकद पुरस्कार
  • तीसरा पुरस्कार: ₹25,000 का नकद पुरस्कार
  • हर दिन ₹1000 के 100 प्रेरणा पुरस्कार भी घोषित किये जाएंगे

Jan Samman Video Contest Result

अगर आपके द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेनेनपर आप विजय होते है तो आपको इसकी जानकारी यहां मिल सकती है।

  • दैनिक पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा प्रत्येक तृतीय दिवस पर वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर की जाएगी।

जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में आवेदन करने के लिए दस्तावेज

  • जन आधार कार्ड
  • जन आधार में लिंक मोबाइल नंबर
  • सोशल मीडिया अकाउंट
  • मेल आईडी 

Jan Samman Video Contest Registration Online

जन सम्मान विडियो कॉन्टेक्ट में आवेदन कैसे करे?

Jan Samman Video Contest Registration

  • राजस्थान के सभी महानुभाव जो इस विडियो कॉन्टेक्ट में भाग लेना चाहते है वो सबसे पहले ऑफिशियल लिंक पर जाएं।
  • यहां आने के बाद आपको फॉर्म दिखेगा जिसमे आप 
  • सबसे पहले अपना जन आधार कार्ड नंबर दर्ज करे।
  • उसके बाद सदस्य का चयन करे जन आधार कार्ड से
  • अब अपना नाम,पता,आयु, लिंक, मोबाइल नंबर और मेल आईडी भी दर्ज करे।
  • लास्ट में अपने सोशल मीडिया के लिंक लगा कर सबमिट कर दे।

इस तरह आपका आवेदन सफ़लता पूर्वक हो जायेगा।

Jan Samman Video Contest form important links

Official website Click Here
Latest Update Join Now
WhatsApp Group Click Here
Telegram Channel Click Here

 


अन्य लोगों को शेयर करे

4 thoughts on “Jan Samman Video Contest Registration | जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट से हर दिन जीते पुरस्कार,जाने तरीका”

Leave a Comment