Jan Aadhaar Family Members Ekyc | परिवार के सभी सदस्यों के लिए जरूरी “जन आधार ई केवाईसी”

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Jan Aadhaar Family Members Ekyc | Jan Aadhaar Family Members Ekyc Process in Hindi | जन आधार केवाईसी कैसे करें | Jan aadhar New Update Family Members Ekyc | how to ekyc Family Members in Jan aadhar

Jan Aadhaar Family Members Ekyc: राजस्थान के सभी लोगों के लिए बड़ी खबर है,और महत्त्वपूर्ण भी राजस्थान सरकार ने अब सभी के लिए जन आधार फैमिली मेंबर ekyc जरुरी कर दी है। अब आप सभी को Jan Aadhar portal से Jan Aadhaar Family Members Ekyc करवाना होगा। जन आधार का नया अपडेट फैमिली ekyc क्या हे, कैसे आप इसे करवा सकते हे की संपूर्ण जानकारी यहां हम देने वाले है।

Jan Aadhaar Family Members Ekyc क्या है

आप सभी इमित्र धारकों, और सभी राजस्थान के नागरिकों को बता दू की आधार परिवार सदस्य ईकेवाईसी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा जन आधार परिवार के सभी सदस्यों का आधार से सत्यापन करवा रही हे, ताकि जन आधार में आने वाली सभी दिक्कत दूर हो सके। और जन आधार से मिलने वाले लाभ आपको सही से मिल सकें।

राजस्थान सरकार ने राज्य में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए अब जन आधार कार्ड को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य हो गया है। सरकार ने इस नई नियम को लागू करने का निर्णय लिया है, और अब जन आधार की सभी सुविधाएं केवाईसी कराने पर ही उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा, सरकार ने नए ई-केवाईसी पोर्टल को शुरू किया है,  इसके माध्यम से, हम सभी जन आधार कार्ड के लाभों का उपयोग कर सकेंगे और सरकारी सुविधाओं का उपयोग करने के लिए पात्र हो सकेंगे।

Jan Aadhar Card Family Ekyc New Update

आवश्यक सूचना-राजस्थान सरकार की सभी जन-कल्याणकारी योजनाओं में जनआधार कार्ड अनिवार्य हैं अतःसरकार द्वारा अब जनआधार डाटा को और अधिक सुरक्षित किया जा रहा है इसी के तहत अब जनआधार कार्ड में 5 वर्ष से अधिक आयु के सदस्य का आधार ई- केवाईसी किया जायेगा।

आधार ई-केवाईसी के दौरान सदस्य का डाटा ओटीपी या बायोमेट्रिक सत्यापन द्वारा आधार के डेटाबेस से लिया जायेगा जिसमें सदस्य का नाम, जन्मतिथि ,लिंग व फोटो का आधार से सत्यापन होगा सत्यापन के साथ ही यह डाटा ऑटोफिल हो जायेगा और सदस्य संख्या के साथ लिंक हो जायेगा परिवार के

सभी सदस्यों की ई-केवाईसी पूर्ण करवाने के बाद ही जनआधार में अन्य संशोधन हो पायेगे अतः राजस्थान निवासी नागरिक जल्द से जल्द नजदीकी ई-मित्र पर पर जाकर जन आधार कार्ड की ई-केवाईसी व आवश्यक संशोधन अवश्य करवा लेवे ताकि सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके।

Jan Aadhaar Family Members Ekyc के लाभ

Jan Aadhaar Family Ekyc

  • सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।
  • धोखाधड़ी और गबन को कम करने में मदद मिलेगी।
  • जन आधार के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी देखे

Jan Aadhar Card E Wallet App Download | जन आधार ई वालेट ऐप डाउनलोड आनलाइन ऐसे करे

Jan Aadhar Card Mobile Number Update 2023 | मोबाइल नंबर अपडेट जन आधार

Jan Aadhar Card Me Name Kaise Jode 2023 | जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े

Jan Aadhar Card Download Pdf | 5 मिनट में मोबाइल से करे जन आधार कार्ड डाउनलोड घर बैठे

जन आधार फैमिली मेम्बर ईकेवाईसी दस्तावेज

  • जन आधार कार्ड
  • सभी परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड
  • मोबाइल फोन
  • या फिंगर प्रिंट

Jan Aadhaar Family Members Ekyc kaise kare

Aap सभी मेरे राजस्थान के नागरिकों को बता दू की ये सुविधा ई मित्र धारकों को दी है, इसलिए आप सभी को एमित्र मित्र एजेंट के पास जाना होगा। और उसे  अपने जन आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी। अगर परिवार में जिस सद्स्य का मोबाइल नम लिंक नही हे तो उसको ऐजेंट के पास ले जाकर family Ekyc करवानी होगी।

SSO ID SE JAN AADHAR Family Ekyc KAISE KARE 

सस्ते पहले सभी ई मित्रा धारकों को अपने मोबाइल या डेक्सटॉप पर sso id लॉगिन करे
SSO ID नही है आपके पास तो हमारे द्वारा नीचे दिए लिंक पर जाकर SSO ID आसानी से बना सकते है

SSO ID kaise Banaye Mobile se  राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन

SSO पोर्टल की मदद से जन आधार कार्ड फैमिली ekyc के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें 

  • सबसे पहले sso id व password की मदद से sso portal में लॉगिन करे
  • अब citizen apps में Jan Aadhar App को चुनना है।
  • अब enrollment पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने family KYC का ऑप्शन आयेगा वहा आपको अपने janaadhar कार्ड नंबर डालने है अगर अपने आप जन आधार नंबर नही आते है तब।
  • जन आधार नंबर डालने के बाद आपके आपके सामने काफी ऑप्शन खुलेंगे

Jan Aadhaar Family Members Ekyc

  • जिसमे आपको family Ekyc ऑप्शन पर जाना होगा आपको अपना जन आधार कार्ड नंबर डालने होंगे आगे
  • Terms को agree करना होगा
  • Aap फिंगर से या otp से आगे प्रोसेस कर सकते है ओटीपी आयेगा आपके पास otp डालने के बाद सबमिट करते है ही आपका janaadhar का फॉर्म ओपन हो जायेगा
  • अब आपको जिसका भी ekyc करनी है सेलेट कर ले और सभी का 5 वर्ष से छोटे और बड़ो का Ekyc कर ले। 

Jan Aadhaar Family Members Ekyc kaise kare

  • मोबाइल नंबर के ऑप्शन में अगर पहले से मोबाइल नंबर जुड़े हुए तो आप वहाँ मोबाइल नंबर बदल सकते है।
  • अगर मोबाइल नंबर के ऑप्शन में कोई मोबाइल नंबर नहीं जुड़े हुए है तो नए मोबाइल नंबर जोड़ सकते है।
  • मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद सेव पर क्लिक करके सेव कर लेना है।

फिर भी आपको Jan Aadhaar Family Members Ekyc करने में दिक्कत आ रही है आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

Family Ekyc Jan aadhar card importants links

Family Ekyc Direct Link  Click Here 
Join WhatsApps  Join now 
Join Telegram  Join now 

 


अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment