Jan Aadhaar Family Members Ekyc Guidelines | जन आधार कार्ड केवाईसी नियम जानें

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Jan Aadhaar Family Members Ekyc Guidelines  | जन आधार कार्ड Ekyc नियम | जन आधार केवाईसी करवाते समय ध्यान रखने योग्य बातें | Jan aadhar New Update Family Members Ekyc

Jan Aadhaar Family Members Ekyc Guidelines: राजस्थान के सभी लोगों के लिए बड़ी खबर है,और महत्त्वपूर्ण भी राजस्थान सरकार ने अब सभी के लिए जन आधार फैमिली मेंबर ekyc जरुरी कर दी है। अब आप सभी को Jan Aadhar portal से Jan Aadhaar Family Members Ekyc करवाना होगा। जन आधार का नया अपडेट फैमिली ekyc क्या हे, कैसे आप इसे करवा सकते हे , लेकिन केवाईसी करवाते समय कुछ बातो को ध्यान रख कर केवाईसी करवाए।

Jan Aadhaar Family Members Ekyc क्या है

आप सभी इमित्र धारकों, और सभी राजस्थान के नागरिकों को बता दू की आधार परिवार सदस्य ईकेवाईसी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा जन आधार परिवार के सभी सदस्यों का आधार से सत्यापन करवा रही हे, ताकि जन आधार में आने वाली सभी दिक्कत दूर हो सके। और जन आधार से मिलने वाले लाभ आपको सही से मिल सकें।

राजस्थान सरकार ने राज्य में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए अब जन आधार कार्ड को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य हो गया है।

Jan Aadhar Card Family Ekyc New Update

आवश्यक सूचना-राजस्थान सरकार की सभी जन-कल्याणकारी योजनाओं में जनआधार कार्ड अनिवार्य हैं अतःसरकार द्वारा अब जनआधार डाटा को और अधिक सुरक्षित किया जा रहा है इसी के तहत अब जनआधार कार्ड में 5 वर्ष से अधिक आयु के सदस्य का आधार ई- केवाईसी किया जायेगा।

आधार ई-केवाईसी के दौरान सदस्य का डाटा ओटीपी या बायोमेट्रिक सत्यापन द्वारा आधार के डेटाबेस से लिया जायेगा जिसमें सदस्य का नाम, जन्मतिथि ,लिंग व फोटो का आधार से सत्यापन होगा सत्यापन के साथ ही यह डाटा ऑटोफिल हो जायेगा और सदस्य संख्या के साथ लिंक हो जायेगा परिवार के

सभी सदस्यों की ई-केवाईसी पूर्ण करवाने के बाद ही जनआधार में अन्य संशोधन हो पायेगे

Jan Aadhar Card E Wallet App Download | जन आधार ई वालेट ऐप डाउनलोड आनलाइन ऐसे करे

Jan Aadhar Card Mobile Number Update 2023 | मोबाइल नंबर अपडेट जन आधार

Jan Aadhar Card Me Name Kaise Jode 2023 | जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े

Jan Aadhar Card Download Pdf | 5 मिनट में मोबाइल से करे जन आधार कार्ड डाउनलोड घर बैठे

जन आधार फैमिली मेम्बर ईकेवाईसी दस्तावेज

  • जन आधार कार्ड
  • सभी परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड
  • मोबाइल फोन
  • या फिंगर प्रिंट

Jan Aadhaar Family Members Ekyc Guidelines 

जन आधार में फैमिली ई केवाईसी करवाते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए ,

  • समय पर आवेदन करें: जन आधार फैमिली ई केवाईसी करने की समय सीमा को ध्यान में रखें है। इसलिए, समय रहते जन आधार केवाईसी करवा ले।
  • सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें: फैमिली ई केवाईसी करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:
    • जन आधार कार्ड
    • जन आधार कार्ड मोबाइल लिंक
    • बैंक खाता पासबुक
    • राशन कार्ड
    • बिजली बिल
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आईडी
  • आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन करें: जन आधार फैमिली ई केवाईसी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ओटीपी का यूज किया का सकता है, और ऑफलाइन के लिए आपको फिंगर प्रिंट एजन आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी जन आधार केंद्र पर जाएं।
  • आवेदन की स्थिति की जांच करें: आवेदन करने के बाद, अपनी आवेदन की स्थिति की जांच करना न भूलें। आप जन आधार की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी जन आधार केंद्र पर जाकर अपनी आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
  • अपने जन आधार कार्ड और परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड की प्रतियां रखें।
  • अपने मोबाइल नंबर को अपडेट रखें।
  • ईकेवाईसी करने से पहले, अपने सभी आधार कार्ड की जानकारी को ठीक से जांच लें।
  • यदि आप ईकेवाईसी ईमित्र केंद्र पर करते हैं, तो एक विश्वसनीय ईमित्र केंद्र चुनें।
  • ईकेवाईसी करने से पहले, जन आधार पोर्टल पर ईकेवाईसी प्रक्रिया के बारे में जानकारी पढ़ें।
  • यदि आप ईकेवाईसी ऑनलाइन करने में असमर्थ हैं, तो आप अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जा सकते हैं।
  • परिवार के किसी सदस्य के आधार कार्ड में कोई नाम, उम्र, पता, अक्षर कुछ गडबड है तो पहले उसे सुधार करें। क्यो की फैमिली Ekyc करते ही सारी जानकारी आधार कार्ड वाली ले ली जायेगी।
  • जन आधार कार्ड में कुछ और भी कमी है उसे भी अपडेट करवा ले । 

Jan Aadhar Ekyc New Update Rules

Jan Aadhaar Family Members Ekyc Guidelines

जन आधार कार्ड KYC करवाने से पहले अपना आधार कार्ड सही करवा लें अपना आधार कार्ड में नाम पिता का नाम फोटू जो विद्यार्थी है वो अपने मार्कसीट के अनुसार करवा लें क्योंकि जन आधार कि KYC करवाने के बाद आप आप फिर कोई भी संसोधन नही करवा सकते इसलिये आप अपना आधार कार्ड पहले सही करवा लें

 

नोट: जन आधार कार्ड में फैमिली Ekyc तभी करवाए जब आपके और अपके पूरे परिवार के आधार कार्ड बिलकुल सही हो, उसमे किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।

Family Ekyc Jan aadhar card importants links

Family Ekyc Direct Link Click Here 
Join WhatsApps Join now
Join Telegram Join now 

 


अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment