NewsEducationSchemeLoanRajasthan NewsBankingEmitraJobs

Jaipur To Ahmedabad New Train | जयपुर से अहमदाबाद के लिए नई ट्रेन की सौगात, रूट, समय जाने

By Rajasthanhelp

Published on:

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Jaipur To Ahmedabad New Train | जयपुर से अहमदाबाद के लिए नई ट्रेन की सौगात, रूट, समय जाने | Ahmedabad to Jaipur New Train | जयपुर से अहमदाबाद के लिए ट्रेन | जयपुर से असारवा वाया उदयपुर ट्रेन 

जयपुर-अहमदाबाद ट्रैन की सौगात : जयपुर से अहमदाबाद के बीच ट्रेन संचालन का इंतजार कर लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उनके इंतजार की घड़ियां अब समाप्त हो चुकी है. 3 मार्च से गुजरात के असारवा रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद-जयपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन करेंगे.

अगर आप भी इस ट्रेन का इंतज़ार कर रहे थे तो आज आपका इंतजार खत्म हो जायेगा।  जयपुर से अहमदाबाद के लिए पहली बार सीधी ट्रेन चलाई जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से ये ट्रेन 3 मार्च से शुरू की जाएगी, जो अजमेर, उदयपुर, डूंगरपुर, हिम्मतनगर होकर चलेगी।

आपको भी ट्रेन की सम्पूर्ण जानकारी चाइये तो हमारे पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें जिस से आपको पता चल सकेगा कि Jaipur To Ahmedabad New Train time table, Route कोनसा है सारी जानकरी मिलेगी।

Jaipur to Ahmedabad New train News

 

जयपुर से अहमदाबाद के लिए पहली बार सीधी ट्रेन चलाई जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से ये ट्रेन 3 मार्च से शुरू की जाएगी, जो अजमेर, उदयपुर, डूंगरपुर, हिम्मतनगर होकर चलेगी। अभी जयपुर से अहमदाबाद के लिए सीधी ट्रेन का संचालन नहीं होता है। इस ट्रेन के चलने से जयपुर से गुजरात जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा

यह भी पढ़े

Rajasthan Jan Aadhaar Card Registration 2023 | जन आधार कार्ड राजस्थान

Rajasthan Holi Mahotsav 2023 | अन्तर्राष्ट्रीय होली महोत्सव का आयोजन, जाने कैसे हो सकते हैं शामिल

Rajasthan Higher Education Scholarship Yojana 2023 | मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना आवेदन शुरू

RAJSSP Mobile App 2023 | राजस्थान पेंशन वेरफिकेशन मोबाइल से कैसे करे जाने

NFSA Rajasthan list 2023 | राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में नाम कैसे देखे

 

Jaipur To Ahmedabad New Train latest news 

उत्तर पश्चिम रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक जयपुर-असारवा (अहमदाबाद) सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 3 मार्च से शुरू होगी और ये ट्रेन सप्ताह में सातों दिन चलेगी। इस ट्रेन का शुभारम्भ 2 मार्च को उदयपुर से जयपुर के बीच स्पेशल संचालन करके किया जाएगा। इसके बाद ये ट्रेन नियमित रूप से गाड़ी संख्या 12981 के तौर पर जयपुर से चलेगी। जयपुर से ट्रेन 3 मार्च से हर रोज शाम 7:35 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8:50 बजे असारवा (अहमदाबाद) पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 12982 असारवा (अहमदाबाद) से जयपुर के लिए 4 मार्च से हर रोज शाम 6:45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7:35 बजे जयपुर पहुंचेगी।

Jaipur to Ahmedabad train time table

नई रेल लाइन पर जयपुर से असारवा वाया उदयपुर के रूप में भी एक ट्रेन को मंजूरी मिली है.

  • गाड़ी संख्या 12981 जयपुर से शाम 7.35 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.45 पर असारवा पहुंचेगी.
  • वापसी में गाड़ी संख्या 12982 असारवा से शाम 6.45 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.35 पर जयपुर पहुंचेगी.

इस ट्रेन के ठहराव फुलेरा जंक्शन, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली जंक्शन, राणाप्रताप नगर, उदयपुर, जावर, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, नाडोल, दहेगांव और सरदार ग्राम रहेगा.

Jaipur to Ahmedabad train route

 

इस ट्रेन के ठहराव फुलेरा जंक्शन, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली जंक्शन, राणाप्रताप नगर, उदयपुर, जावर, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, नाडोल, दहेगांव और सरदार ग्राम रहेगा.

Ahmedabad to jaipur New Train

5 ट्रेने डेली जयपुर से होकर गुजरती है अहमदाबाद
वर्तमान में जयपुर से जो ट्रेन अहमदाबाद जाती है वह जयपुर से न चलकर पिछले किसी दूसरे स्टेशन से बनकर चलती है। इस कारण जयपुर आते-आते इन ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ बढ़ जाती है। वहीं जयपुर का रिजर्वेशन कोटा भी कम रह जाता है।

अभी जयपुर से आश्रम एक्सप्रेस (नई दिल्ली से अहमदाबाद), अरावली एक्सप्रेस (गंगानगर से अहमदाबाद), दौलतपुर चौक साबरमती एक्सप्रेस (नई दिल्ली से अहमदाबाद), योगा एक्सप्रेस (ऋषिकेश से अहमदाबाद) और राजधानी एक्सप्रेस (नई दिल्ली से अहमदाबाद) गाड़ियां डेली चलती है, जो अहमदाबाद जाती है। इन ट्रेनों के अलावा 12 अन्य ऐसी ट्रेने है जो सप्ताह में एक या दो दिन ही चलती है।

 

Jaipur to Ahmedabad train importants links

Join Telegram GroupClick  Here
Join WhatappsClick  Here

 

 

 


अन्य लोगों को शेयर करे

Related Post

Leave a Comment