Jaipur Mobile Camp | जयपुर जिले में कुल 28 स्थानों पर लगेगा फ्री मोबाइल कैंप, आपके पास कहा लगेगा कैंप, यहां से देखे

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Jaipur Mobile Camp | free mobile camp list Jaipur |  Jaipur free mobile camp list | Jaipur me free mobile camp kaha lagega

Jaipur Mobile Camp:  राजस्थान के जयपुर में महिलाओं बालिकाओं के लिए एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां Dipr.Rajasthan द्वारा । फर्स्ट प्रेस रिलीज के द्वारा जयपुर में कहां कहां फ्री मोबाइल गेम लगाया जाएगा उसकी सूची जारी कर दी गई है अगर आप भी जयपुर से हैं तो अभी चेक करें आपके पास आपके नजदीक कौन सा फ्री मोबाइल गेम शिविर लगा है।

10 अगस्त को होगा इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आगाज जयपुर जिले में कुल 28 स्थानों पर होगा शिविरों का आयोजन – जिला मुख्यालय पर 6 एवं पंचायत समिति मुख्यालय पर 22 शिविर लगेंगे

Jaipur Mobile Camp place 

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में 10 अगस्त 2023 से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आगाज होगा। योजना के तहत चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को स्मार्टफोन मय इंटरनेट उपलब्ध करवाया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि योजना के तहत जयपुर जिले में कुल 28 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर 6 शिविर तो वहीं, 22 शिविरों का आयोजन पंचायत समिति मुख्यालय पर किया जाएगा।

Jaipur Free Mobile Camp list documents

जयपुर की मताये और बहनों को कैंप आते समय अपने साथ अपना ये दस्तावेज लाने होंगे 
  • जनाधार कार्ड,
  • आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड तथा
  • जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना आवश्यक होगा।
  • अध्ययनरत छात्रायें अपने साथ आईडी कार्ड/एनरोलमेंट कार्ड,
  • विधवा नारी को पीपीओ साथ लाने होंगे।

Free Mobile Camp list Jaipur जिला मुख्यालय पर 

शिविर आयोजन क्षेत्र शिविर आयोजन का स्थान—
  1. नगर निगम हैरिटेज वार्ड 1-30 चौगान स्टेडियम, गणगौरी बाजार, जयपुर
  2. नगर निगम हैरिटेज वार्ड 31-54 सामुदायिक केन्द्र, लक्ष्मीनारायणपुरी, किशनपोल, जयपुर
  3. नगर निगम हैरिटेज वार्ड 55-75 महारानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क, जयपुर
  4. नगर निगम हैरिटेज वार्ड 75-100 लाल बहादुर शास्त्री, सामुदायिक भवन, राजा पार्क, जयपुर
  5. नगर निगम ग्रेटर वार्ड 1-64 सामुदायिक भवन, सेक्टर-3, मालवीय नगर, जयपुर
  6. नगर निगम ग्रेटर वार्ड 65-150 सामुदायिक भवन, हनुमान नगर विस्तार, वैशाली नगर, जयपुर

Jaipur me free mobile camp, पंचायत समिति मुख्यालय पर 

Jaipur Mobile Camp

  1. आमेर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लबाना
  2. बस्सी पंचायत समिति, बस्सी
  3. चाकसू राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय, चाकसू
  4. दूदू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दूदू
  5. गोवन्दिगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्याालय, चौमूं रेलवे स्टेशन
  6. जालसू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालसू
  7. जमवारामगढ़ नया ग्राम पंचायत भवन, जमवारामगढ़
  8. झोटवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालवाड़
  9. कोटपूतली राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटपूतली
  10. पावटा महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रागपुरा
  11. फागी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फागी
  12. जोबनेर एसकेएन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोबनेर
  13. सांभर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खेड़ीराम
  14. सांगानेर राजीव गांधी सेवा केन्द्र, मुहाना
  15. शाहपुरा राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शाहपुरा
  16. विराटनगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, विराटनगर
  17. आंधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आंधी
  18. किशनगढ़-रेनवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचकोड़िया
  19. कोटखावदा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटखावदा
  20. माधोराजपुरा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोधोराजपुरा
  21. मौजमाबाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मौजमाबाद
  22. तुंगा तहसील परिसर, तुंगा

यह रहेगी स्मार्ट फोन प्राप्त करने की प्रक्रिया—

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक श्री ऋतेश कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में आईजीएसवाई पोर्टल पर लाभार्थी का ई-केवाईसी किया जायेगा। पोर्टल पर लाभार्थी का जनाधार नम्बर डालकर उसके विवरणों को सत्यापित किया जायेगा, सत्यापित होने की दशा में लाभार्थी द्वारा अपने साथ लाये गये मोबाइल फोन पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जायेगा।
इसके बाद लाभार्थी के पैन कार्ड का विवरण आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज करने के बाद तीन प्रकार के फॉर्म प्रिंट करके उसे दिये जायेंगे।
जयपुर फ्री मोबाइल की जानकारी आप यहां से ले सकते हे

Jaipur Mobile Camp List Importants link

Free mobile camp  Click Here 
Join WhatsApps  Join Now 
Join Telegram  Join Now 

अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment