Har Ghar Tiranga Abhiyaan 2023 : 13 से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत भारतीय डाक विभाग की ओर से 3 अगस्त से सीकर डाक मंडल के सभी डाकघरों में तिरंगा उपलब्ध है। इस अभियान के तहत प्रधान डाकघर सीकर व श्रीमाधोपुर में सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है । सोशल मीडिया पर अभियान के साथ-साथ डाक कर्मी एवं स्थानीय लोग बड़ी संख्या में भागीदार बन रहे है। इस अभियान में डाक कर्मियों द्वारा आमजन
Har Ghar Tiranga Abhiyaan 2023 जुड़ने और तिरंगा फहराने
इस कड़ी में सोमवार को सीकर प्रधान डाकघर ,श्रीमाधोपुर प्रधान डाकघर ,फतेहपुर शेखावाटी एमडीजी, नीमकाथाना एमडीजी मुख्यालय पर डाक विभाग की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के लिए प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी निकालकर जन मानस को हर घर तिरंगा अभियान के बारे में अवगत करवाया गया तथा
13 से 15 अगस्त तक अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तथा घरो में राष्ट्रीय ध्वज पहराने के लिए सन्देश दिया । सीकर डाक मंडल के अधीक्षक डाकघर आलोक कुमार ने बताया कि आमजन के लिए राष्ट्रीय ध्वज सीकर व नीमकाथाना जिले के सभी डाकघरों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं । आमजन ऑनलाइन बुकिंग करके भी डाकघरों से अपने घर पर झंडा प्राप्त कर सकते हैं । ऑनलाइन बुकिंग चार्ज मात्र 25 रूपये (राष्ट्रध्वज की साइज़ 27 इंच गुणा 18 इंच) हैं । ऑनलाइन बुकिंग के लिए www.epostoffice.gov.in पर लॉग इन करना होगा ।