Happy Independence Day Quotes In Hindi 2023 | 77वें स्वतंत्रता दिवस पर बेस्ट कोटेस हिंदी में पढ़े

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Happy Independence Day Quotes In Hindi 2023 | स्वतंत्रता दिवस कोट्स हिन्दी में | Happy Independence Day Quotes In English | स्वतंत्रता दिवस कोट्स इंग्लिश | Independence day quotes | 77th independence day quotes in Hindi | india independence day quotes | happy independence day quotes wishes | proud independence day quotes | best independence day quotes 

Happy Independence Day 2023 Wishes in Hindi: भारत के इतिहास का सबसे गौरवपूर्ण दिन 15 अगस्त निकट है। इसके साथ ही इस साल यानी 15 अगस्त 2023 को भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। गौरतलब है कि सन् 1947 में इसी दिन भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। यही वजह है कि हर साल हमारे देश में स्वतंत्रता दिवस को पूरे हर्ष और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन हर तरफ देशभक्ति के गीतों की गूंज रहती है, देशभक्ति के नारे लगाए जाते हैं, हर घर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराता है। इन सब के अलावा गर्व के इस दिन पर हर कोई एक-दूसरे को आजादी की बधाई और शुभकामनाएं भेजते हैं।

Independence Day Quotes In Hindi 15 अगस्त एक ऐसा दिन है जो हमें आजादी की याद दिलाता है और उन शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होंने इस देश के लिए अपना घर, अपना परिवार एवं अपनी जिंदगी सब कुर्बान कर दिया। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Independence Day Quotes In Hindi 2023

गूंज रहा है भारत में भारत का नगाड़ा, चमक रहा आसमान में देश का सितारा, आज़ादी के दिन आओ मिलकर करे दुआ, की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।

Happy Independence Day Quotes

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें, शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें, जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे, देश भक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।

Happy Independence Day Quotes

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान।
Happy Independence Day

सुंदर है जग में सबसे,
नाम भी न्यारा है,
जहां जाति-भाषा से बढ़कर,
देश-प्रेम की धारा है,
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है,
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है,
इस पर क़ुर्बान है मेरा सब कुछ,
नहीं इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

राष्ट्रगान हम गाएँगे,
तिरंगा लहरायेंगे,
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई
मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे।
Happy Independence Day

भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मों से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

दिल दिया है जान भी देंगे,
ऐ वतन तेरे लिए।
Happy Independence Day

न ज़ुबान से, न निगाहों से, न दिमाग से, न रंगो से,
न ग्रीटिंग से, न गिफ़्ट से,
आपको “आज़ादी मुबारक ” direct दिल से।
Happy Independence Day

चड़ गए जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर,
हम उनको सलाम करते हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Independence Day Quotes In Hindi

संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आन तिरंगा, शान तिरंगा
सबको जोड़े एक तिरंगा
उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम
एक डोर में जोड़े तिरंगा।
Happy Independence Day

ये नफरत बुरी है,

ना पालो इसे दिलों में

खलिश है

निकालो इसे ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका,

ये सबका वतन है बचा लो इसे।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

इस मुल्क की हिफाज़त के लिए मेरा दिल,

मेरी जान भी क़ुर्बान है,

मत फैलाओ नफ़रत देश में

क्योंकि मेरे पास सिर्फ मेरा हिंदुस्तान है।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Independence Day Quotes In Hindi

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,

वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूँ,

क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,देश भक्त हूँ,

दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ।

Happy Independence Day

Best Quotes On Independence Day In Hindi

लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।

दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।

हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे

ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना हैं तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए.

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं.
भारत माता की जय

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान.

Best Quotes For Independence Day In Hindi

चड़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर…
हम उनको सलाम करते हैं…स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है, ना बड़ा सा नाम मेरा है
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है ,
मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है. जय हिन्द !!

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.

 


अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment