Gramin Olympic Khel Player list pdf जारी, यहां से करे अपना नाम और गांव की लिस्ट चेक @rajolympic.rajasthan.gov.in

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajiv Gandhi gramin Olympic khel player list pdf  | राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्लेयर लिस्ट 2023 रजिस्ट्रेशन पोर्टल पंजीकरण | Rajiv Gandhi  gramin Olympic games player  list pdf village wise 2023 | राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल लिस्ट 2023 | Rajiv Gandhi gramin Olympic khel player list 2 | khelo ki player list kaise देखे 

 

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्लेयर लिस्ट 2023 : राजस्थान के सभी युवा और बुजुर्ग गण को जानकर खुशी होगी कि राजस्थान सरकार राजस्थान सरकार प्रदेश में 05 अगस्त  से राजीव गांधी ग्रामीण  खेलों के साथ शहरी ओलंपिक खेलों का की शुरुवात कर रही है।  ग्रामीण ओलंपिक की सफलता और खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए अब ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का एक साथ आयोजन होगा। 

आज के समय खेल खुद कितना अहम है हमारे लिए क्यों कि इस से  नई नई प्रतिभाएं उभर कर आ रही है। इन्हीं प्रतिभाओं को और निखारने एवं मजबूत करने के लिए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 की शुरूआत करने जा रहा है।

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्लेयर लिस्ट 

राजस्थान  सरकार के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए बड़ा ही सराहनीय निर्णय लिया है।  खेलों का शुभारंभ 05अगस्त  से होगा। मुख्यमंत्री ने बजट 2023-24 में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए घोषणा की थी।

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 का आयोजन 05 अगस्त 2023 से शुरू हो रही है।  पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलो का आयोजन किया गया है।

Rajiv Gandhi Rural Olympics Games Rajasthan overviews

आर्टिकल का नाम Rajasthan Gramin Olympic games player  list pdf download 2023
शुरू किया गया मुख्यमंत्री अशो गहलोत जी के द्वारा
आरंभ तिथि 05 अगस्त 2023
उद्देश्य राज्य के ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देना
लाभार्थी राज्य के ग्रामीण इलाकों के नागरिक
निर्धारित आयु सीमा सभी आयु वर्ग के नागरिक
Join Telegram Rajasthan Update
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन

 

Rajiv Gandhi Gramin Olympic games 2023 के उद्देश्य

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 का प्रमुख उद्देश्य राज्य में खेल प्रतिभाओं को उभारना एवं खेल कल्चर को बढ़ावा देना है। जिससे प्रदेश के युवक एवं युवतियां खेल के प्रति जागरूक हो सके और वह देश एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश के लिए मेडल प्राप्त करें।

इस खेल आयोजन को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के ग्रामीण इलाकों के प्रतिभाशाली एथलीट को उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका प्रदान करना है। क्योंकि कई बार अपनी आर्थिक स्थिति और आयु सीमा के कारण प्रतिभाशाली एथलीट अपनी प्रतिभा दिखाने चूक जाते हैं। लेकिन Rajasthan Gramin Olympic khel 2023 के माध्यम से राज्य के सभी गांव के हर उम्र के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा को दिखा सकते हैं। यानी इस योजना में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर 100 साल की उम्र तक के बुढ़े हिस्सा ले सकते हैं। इस आयोजन के माध्यम से दादा-पोते और चाचा- भतीजे एक साथ खेल मैदान में उतर सकते हैं। जिससे राज्य में पारिवारिक खेल भावना विकसित होगी।

Rajiv Gandhi Gramin Olympic khel Registration 2023 की विशेषताएं

 

  • Rajiv Gandhi gramin Olympic games 2023 के शुरू होने से समाज में खेल के प्रति सद्भावना का विकास होगा।
  • Rajiv Gandhi gramin Olympic games 2023 के शुरू होने से राज्य के नागरिक खेलों के प्रति जागरूक होंगे और अपने बेटों एवं बेटियों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

Rajasthan Gramin Olympic Khel Selection List pdf download 

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 का आयोजन 05 अगस्त 2023 से ग्राम पंचायत स्तर पर शुरू हो चुका है सबसे पहले ओलंपिक खेल योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी । उसके बाद ग्राम स्तर पर चयनित खिलाड़ी ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे हिस्सा लेंगे । Rajasthan Gramin Olympic Khel Selection 2nd List   आपके नजदीकी जो भी सरकारी कार्यालय या स्कूल हो वहा मिल जायेगी। हमारे गांव में खेलने वालों की लिस्ट स्कूल में आ गई है। आप भीआपके पास जो स्कूल वहा से ले सकते है।

Rajasthan Gramin Olympic Khel player list kaise dekhe 

Gramin Olympic Khel Player list pdf

  • सबसे पहले Rajasthan Gramin Olympic Khel ऐप्प को इंस्टाल करें या Official Website पर जाए ।
  •  ओपन करने के बाद  वहा आपको  प्लेयर सर्च  का ऑप्शन मिलेगा।
  • अब आप अपने जन आधार ,आधार,मोबाइल नम्बर को OTP के जरिए Verify करें।
  • आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमे  आपकी आवश्यक जानकारी रहेगी।

नोट: अभी पूरे गांव की लिस्ट एक साथ खुद से कैसे देख सकते है की पूरी जानकारी आपको अपने नजीदक जो पियो है उनके पास मिल जायेगी।  

या आपके पास जो भी सरकारी स्कूल है वहा मिल जाएगी।

 

खेलेगा राजस्थान, जीतेगा राजस्थान’ एवं ‘हिट राजस्थान, फिट राजस्थान’ जैसे नारे खेलों को लेकर दिए गए पूरे राजस्थान मे गूँजे ।

यह भी पढ़े

IDFC First Bank Zero Balance 2023 | अब खोले सबसे मोबाइल से जीरो खाता

Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2023 | राजस्थान में बिना परीक्षा बड़ी भर्ती का ऐलान, ऐसे करे आवेदन

Jan Samman Video Contest Registration | जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट से हर दिन जीते पुरस्कार,जाने तरीका

Rajiv Gandhi Rural Olympic games 2023 में शामिल खेल प्रतियोगिताएं

Rajiv Gandhi gramin Olympic games 2023 Rajasthan के तहत राज्य के सभी वर्ग के नागरिक खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। खेल प्रतियोगिता के प्रकार 7 हैं जो निम्नलिखित है।

  • कबड्डी ( बालक एवं बालिका वर्ग )
  • टेनिस बॉल क्रिकेट ( बालक एवं बालिका वर्ग )
  • खो-खो ( बालिका वर्ग )
  • वालीबॉल ( बालक एवं बालिका वर्ग )
  • एथलेटिक्स ( 100 मीटर, 200 मीटर, एवं 400 मीटर )
  • फुटबॉल ( बालक एवं बालिका वर्ग )
  • बॉस्केट बॉल ( बालक एवं बालिका वर्ग )

Rajiv Gandhi Gramin Olympics Games Rajasthan documents 

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल लिस्ट और प्लेयर  लिस्ट कैसे देखे  और खेल कब से शुरू होने वाले जा रहे है। अगर आप भी इस खेल में शामिल होना चाहते है तो हमारे तो आप हमसे जुड़े। राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक गेम्स 2023 का सफल क्रियान्वयन करेंगे। राजस्थान के युवक एवं युवतियों से अनुरोध है कि इस खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।

Note: ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल वालें आज शपथ कैसे ले यहां से जाने

Rajiv Gandhi Gramin Olympic Khel 2023 | राजीव गांधी ग्रामीण ओलोंपिक खेल शुरू

Olympics Game World Records | 59 लाख खिलाड़ी एक साथ लेंगे शपथ

 

Rajasthan Gramin Olympic Khel player  list pdf Check Online  importants links

Official  Visit
Join Group Join Now
Join Telegram  Join Now
Player list serch Visit

Rajiv Gandhi Gramin Olympics Games list Rajasthan FAQ

Rajiv Gandhi gramin Olympic games 2023 list kase dekhe

 लिस्ट के लिए आप अपने नजदीक स्कूल में संपर्क कर सकते ,बाकी आप अपनी जानकारी देखना चाहते है तो उसकी जानकारी उपर दी हुवी है।

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान कब से चालू हो रहे है?

सीएम गहलोत का एलान 5 अगस्त 2023 से होगा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन शुरू होगा।

 


अन्य लोगों को शेयर करे

1 thought on “Gramin Olympic Khel Player list pdf जारी, यहां से करे अपना नाम और गांव की लिस्ट चेक @rajolympic.rajasthan.gov.in”

  1. Hamari team sehri Olympic mein bhar diya tha ismein Ham gramin Nahin Kar paye to humko gramin khelna hai aur tarikh nikal gai hai iska kya solution bataiye humko gramin food bar time ke sath khelna hai

    Reply

Leave a Comment