Makrana News | मकराना न्यूज़ | मकराना विधानसभा | मकराना में सड़कों की सौगात । मकराना विधानसभा क्षेत्र
Makrana assembley:मकराना के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों हेतु विधायक रूपाराम मुरावतिया की अनुशंसा पर 70 लाख 50 हजार रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति शुक्रवार को जारी हुई है। वहीं विधायक ने मकराना को जोड़ने वाली कालानाडा जाखली सड़क व बोरावड़ को जोड़ने वाली चावंडिया सड़क की चौड़ाई बढ़ाने व नवीनीकरण के लिए 1 करोड़ रुपए की अनुशंसा भी राज्य सरकार से की हैं।
Makrana में सीसी रोड का होगा निर्माण
विधायक मुरावतिया ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि जनता का पैसा जनता के ही काम आए। जिसके लिए वे विकास कार्य की स्वीकृतियां जारी करवा रहे हैं।
सड़कों की सौगात मकराना
- लाडोली ग्राम के बिल्लू रोड तक डामर सड़क हेतु 24 लाख रुपए,
- बुडसू ग्राम में तालाब की ओर जाने वाले मार्ग पर सीसी रोड निर्माण हेतु 27 लाख रुपए,
- भैयाकला में सिंगल फेज नलकूप के लिए 3 लाख 50 हजार रुपए,
- मकराना के सार्वजनिक मुक्तिधाम की चारदीवारी व अन्य निर्माण के लिए 10 लाख रुपए तथा
- जाकोलाव नाडा के राजकीय स्कूल में कमरा मय बरामदा निर्माण हेतु 6 लाख रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति हुई है।
जल्द कार्य शुरू होने का दिया आश्वासन
इसी प्रकार मकराना शहर को जोड़ने वाली कालानाडा जाखली सड़क व बोरावड़ की चावंडिया सड़क के लिए विधायक रूपाराम मुरावतिया ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता से जयपुर में मिलकर दोनों सड़कों के लिए 50-50 लाख रुपए स्वीकृत करने की पुरजोर मांग की हैं। मुख्य अभियंता ने भी विधायक को जल्द ही दोनों सड़कों का कार्य जल्द शुरू करवाने के लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त किया हैं।
Rajasthan New Voter List 2023 Pdf Download | राजस्थान नई वोटर लिस्ट जारी देखे अपना नाम
Rajasthan Nrega Payment List 2023 | राजस्थान नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें
Dhara App Rajasthan | धरा एप्प से निकाले खेत की डिजिटल जमाबन्दी, खसरा , गिरदावरी
कालानाडा जाखली सड़क व बोरावड़ की चावंडिया सड़क मुख्य सड़क
विधायक मुरावतिया ने बताया कि मकराना को जोड़ने वाली कालानाडा जाखली सड़क व बोरावड़ की चावंडिया सड़क दोनों ही सड़कें मुख्य सड़कें हैं जिसके चलते दोनों पर आवागमन का अत्यधिक भार रहता हैं। ऐसे में इन सड़कों की हालत काफी खराब हो गई हैं और उन्हें दुरुस्त करना जरूरी हैं।
18 फीट चौड़ा करने के साथ 3-3 किमी तक बाइपास से जोड़ा जायेगा
उन्होंने बताया कि दोनों सड़कों को 18 फीट चौड़ा करने के साथ 3-3 किमी तक बाइपास से जोड़ा दिया जाएगा। साथ ही दोनों सड़कों पर डामरीकरण कर उनका नवीनीकरण किया जाएगा। जिससे आसपास के ग्रामों के नागरिकों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही दोनों सड़कों का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इस से पहले भी मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया की अभिशंषा पर मकराना विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत 10 डब्ल्यूबीएम सडक़ों के निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ 40 लाख 53 हजार रूपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की है। स्वीकृति 27 दिसंबर को जारी हुई, ।