Free Mobile Yojana SMS Not Received | अगर आपको भी नही मिला फ्री मोबाइल का मेसेज,ये करे तुरंत काम

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Free Mobile Yojana SMS Not Received | फ्री मोबाइल योजना का एसएमएस नही मिला | इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना का मेसेज नही मिला क्या करें | Indira Gandhi Smartphone Yojana SMS Check kase kare | Free Smartphone SMS not Received

Free Mobile Yojana SMS Not Received: हेलो दोस्तो आप सभी का एक बार फिर से सादर आभार हमारी ओर आप सब की अपनी वेबसाइट राजस्थान हेल्प में, जहां आप सभी को राजस्थान की कोई भी बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलती बाद में दूसरी साइट पर जाकर आप जानकारी ले सकते हो। आज भी एक ही ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी आप सभी माताएं बहनें के लिए लेकर आया हु। आज हम Indira Gandhi Smartphone Yojana SMS को लेकर जानकारी देंगे। इसलिए आप सभी पोस्ट को ध्यान से पढ़े और पसंद आए तो अन्य लोगों को।भी शेयर जरूर करें,जिनसे उनका भी रुका काम निकल सके। और फ्री मोबाइल खुशी खुशी ले सके।

फ्री मोबाइल योजना | Indira Gandhi Smartphone Yojana

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का उद्देश्य माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2022-23 में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को Smart Phone मय इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने हेतु घोषणा की गयी थी। इस योजना का नाम इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना रखा गया है। प्रथम चरण में लगभग 40 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को एक मुश्त DBT के माध्यम से योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को दिये गये स्मार्टफोन की सहायता से दूर दराज में पढ़ रही छात्राओं की सुरक्षा के साथ साथ सरकार द्वारा वंचित और कमजोर वर्ग के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभ की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

Indira Gandhi Smartphone Yojana Status 2023 Overviews

आर्टिकल का प्रकार राजस्थान सरकारी योजना
आर्टिकल का नाम राजस्‍थान इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना स्टेट्स
कब शुरू होगा 10 अगस्त 2023 से
किसके द्वारा शुरू किया जायेगा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा
कहां, आयोजित होगा राजस्थान के सभी जिलों में
ऑफिशल नोटीफिकेशन     Click here

 

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना स्टेटस चेक कैसे करे

आप सभी को बता दे कि  सरकार ने  राजस्थान सरकार ने आप सभी को कोई दिकत ना हो इसके लिए आपका नाम फ्री मोबाइल फोन पाने वालों की लिस्ट में में है या नहीं चेक करने का प्रोसेस जारी कर दिया हे। जहां से आप सभी भाई अपनी बहनों और माताओं और बुजुर्ग गणों को फ्री मोबाइल इस बार मिलेगा या नहीं उसका स्टेटस चेक कर सकते हे। राजस्थान में 10 अगस्त से फ्री मोबाइल मिलना शुरू हो जायेंगे जिनकी जिले वाइज लिस्ट हम धीरे धीरे जारी कर रहे हे आप सभी यहां से देख सकते हे।

अगर आपने अपना नाम लिस्ट में चेक कर लिया अब उसके बाद की परक्रिया है मेसेज की।

Free Mobile Yojana SMS Check : फ्री मोबाइल योजना मेसेज कैसे चेक करें

आप सभी बहनों और माताओं को सूचित कर दू फ्री मोबाइल लेने के सरकार फ्री मोबाइल पाने वालो को एसएमएस बेज रही हे, आप निचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से चेक कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको  अपने कीपैड या टच वाले मोबाइल फोन में संदेश बॉक्स को खोलें.
  • इसमें आपको राजस्थान सरकार की तरफ से एक मेसेज देखने को मिलेगा।
  • जिसमे टाइटल AX-RAJSMS वाला मेजेस खोलें.
  • इसमें आपको पात्र होने की स्थिति में चयन होने की बधाई दी गई है.
  • इसके बाद जब आपके गाँव में कैंप लगेगा.
  • तो दोबारा मेसेज भेजकर के सूचित किया जाएगा.
  • दुसरे मैसेज में आपको कैंप की जानकारी और समय बताया जाएगा।
  • साथ ही क्या डॉक्युमेंट लेकर जाना हे उसकी जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़े

Rajasthan Free Food Packet Yojana Start | राजस्थान में चीनी,तेल,मिर्च के फूड पैकेट देगी सरकार,लिस्ट मे देखे अपना नाम

Free Mobile IGSY Portal Rajasthan | 50 जिलों में फ्री मोबाइल कैंप लिस्ट, यहां से देखे

Indira Gandhi Free Smartphone E KYC Online | इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना में e KYC कैसे करें, जाने आसान तरीका

Jan Aadhar Card E Wallet App Download | जन आधार ई वालेट ऐप डाउनलोड आनलाइन ऐसे करे

Free Mobile Yojana SMS Not Received ke कारण

  • जन आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक नही होना
  • सही नेटवर्क एरिया में नही रहना
  • मोबाइल नंबर बंद हो जाना
  • सबसे पहले चेक करे आपकी सिम सही है
  • आपने जो जन आधार में नंबर दिए है वो चालू है या नहीं
  • सिम किसी और के नाम तो नही ही
  • अन्य

एक और बड़ी अपडेट राजस्थान वालो के लिए, अब 1 करोड़ महिलाओं को फ्री मोबाइल गारंटी कार्ड से मिलेंगे, यहां से देखे क्या कहा मुख्यमंत्री जी ने 

Free Mobile Guarantee Card | अब महिलवाओ को गारंटी कार्ड से मिलेगा फ्री मोबाइल, जाने नया नियम

Free Mobile Yojana SMS किसे मिलेगा 

  • यदि आप विधवा महिला हो और आप विधवा पेंशन प्राप्त कर रही हो तो फिर आपको इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत मैसेज आएगा, अगर नहीं आता हे तो आप 181 पर कॉल करके नाम जुड़ा सकते हे।
  • यदि आप नरेगा में गए थे और वहां पर जाकर अपने 100 दोनों का कार्य पूरा किया है तो भी आपको एसएमएस आएगा, यहां ये महिलाए के लिए नियम लागू हैं। महिला श्रमिक ने अगर 100 दिन पूरे किए हो।
  • परिवार में कोई छात्रा है जो 10वीं 12वीं कक्षा में पढ़ रही हैं, उन्हें भी मैसेज आयेगा।
  •  किसी कॉलेज में पढ़ रही है या आईटीआई या पॉलिटेक्निक की तैयारी कर रही है तो भी आपको योजना के तहत मैसेज आएगा

नोट: ये कैटेगरी वालों को ही मैसेज आयेगा,बाकी लोगों को मैसेज नही आयेगा।

Indira Gandhi Smartphone Yojana SMS Not Received | इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना का मेसेज नही मिला क्या करें

राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में पात्र महिलाओं की लाभार्थी सूचि तैयार की गई है. जिसमे इस सूचि के अनुसार पात्रता पूरी करने वाली महिलाओं को एसएमएस भेजकर के सूचित किया जा रहा है. इस सुची में आपका नाम है और मेसेज नही मिला तो आपको सबसे पहले ये काम करना होगा

Free Mobile Yojana SMS Not Received

  • सबसे पहले चेक करे आपकी सिम सही है। अगर सही नहीं है तो सही करे।
  • आपने जो जन आधार में नंबर दिए है वो चालू है या नहीं, अगर चालू नहीं है तो चालू करे।
  • जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नही जुड़े तो वो जुड़वाए।
  • जन आधार कार्ड में जुड़े नंबर एक्टिव रखे 
  • थोडा सबर रखे, धिरे धीरे सबके पास मेसेज जा रहे है।

फिर भी कोई दिकट हे तो 181 नंबर पर कॉल करे।

Indira Gandhi Smartphone Yojana SMS Update | फ्री स्मार्टफोन के लिए महिलाओ को सुचना कैसे मिलेगी ?

जिन भी लाभार्थियों का नाम लिस्ट में है उन्हें जन आधार कार्ड नंबर से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजा जा रहा है।

आपको बता दे की यदि आपका नाम लिस्ट में है तो आपको स्मार्टफोन मिलने के एक या दो दिन पहले एसएमएस प्राप्त हो जाएगा। इस एसएमएस में आपको स्मार्टफोन मिलने की तारीख, शिविर का पता और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

जिस दिन पात्र महिलाओं के नजदीकी क्षेत्र में कैंप लगाये जायेंगे. उस दिन से पहले पात्र महिला को एसएमएस के जरीए कैंप में पहुंचने के लिए सूचित किया जाएगा. महिला आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ जाकर के कैंप में इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना में ऑनलाइन पंजीकरण करवाके फ्री स्मार्टफोन प्राप्त कर सकती है. आप उपर दी गई प्रिकिर्या से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना एसएमएस चेक कर सकते है.

Free Mobile Yojana SMS Not Received Important links

एसएमएस नहीं मिला यह से करे चेक  Click Here 
Join WhatsApp  Join now 
Join Telegram  Join now 

 

Indira Gandhi Smartphone Yojana New Update FAQ

फ्री मोबाइल का मेसेज नही आया क्या करे?

आपको बता दे की यदि आपका नाम लिस्ट में है तो आपको स्मार्टफोन मिलने के एक या दो दिन पहले एसएमएस प्राप्त हो जाएगा।

फ्री मोबाइल का मेसेज आ गया अब क्या करें?

अगर आपको फ्री मोबाइल का दूसरा मेसेज मिल गया हे तो आप मैसेज में मिले पते पर जो तारीख बताई हुवी है, us दिन कैंप से जाकर मोबाइल ले सकते है।

 


अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment