Free Mobile Truck Service | फ्री मोबाइल ट्रक सर्विस | Indira Gandhi smartphone yojana Truck Service | Free Mobile truck new update
Free Mobile Truck Service: राजस्थान वालों के लिए एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जैसा की अब बहुत जगह फ्री मोबाइल को लेकर ट्रक सर्विस चालू की जा रही है जिसमें फ्री मोबाइल कैंप जहां लग रहे हैं वहां फ्री मोबाइल ट्रक सर्विस चालू है अब ऐसा माना जा रहा है की पूरे राजस्थान में फ्री मोबाइल ट्रक सर्विस चालू हो जाएगी जिससे आप सभी को घर बैठे फ्री मोबाइल मिल सकेगा।
Indira Gandhi smartphone yojana Update
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना को लेकर एक अपडेट निकाल कर आ रही है अब यह फ्री मोबाइल कैंप में नहीं मिलेंगे यानी अब आपको फ्री मोबाइल लेने हैं तो कैंप में नहीं जाना पड़ेगा, इसके लिए सरकार की नई सुविधा जिसमे ट्रक पर बड़े-बड़े ट्रको के साथ फ्री मोबाइल योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है और मोबाइल दिया जा रहा है,
Free Mobile Truck Service घर बैठे मोबाइल
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के फ्री मोबाइल 10 अगस्त से अभी मिल रहे हैं और 40 लाख महिलाओं को फ्री मोबाइल वितरित किए जाएंगे इस स्थिति में महिलाओं और छात्राओं को कैंप में जाते वक्त बहुत सी समस्याओं का सामना करन पड़ता है, फ्री मोबाइल प्राप्त करने के लिए पहले से हद से ज्यादा भीड़ बढ़ रहती है,
अब इसी फ्री मोबाइल वितरण कैंप में सही तरह से मोबाइल भी प्राप्त नहीं कर पाते हैं और चक्कर लगाने पड़ते हैं, अब इसी समस्या का सुधार राज्य सरकार ने निकाला है अब मोबाइल प्राप्त करने के लिए कैंप के चक्कर लगे या फिर भीड़ भाड़ में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी,
जानकारी के अनुसार अब राज्य सरकार यानी गहलोत सरकार के द्वारा शुरू किए गए इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत फ्री मोबाइल वितरण गांव गांव में ट्रक के माध्यम से करवाया जाएगा, इसकी शुरुआत कुछ जगह हो चुकी है,
फ्री मोबाइल क्या ट्रक के ज़रिए मिलेगा
दोस्तों जैसा कि अभी बहुत जगह फ्री मोबाइल का प्रचार जोर शोर से हो रहा है, और साथ ही जहां भी आजकल कैंप लग रहे है वहा ये ट्रक भी घूम रहे हे, अब अनुमान लगाया जा रहा है की अगर फ्री मोबाइल का कार्य ase hi स्लो होता रहा और ऐसे ही जायदा भीड़ कैंप में दिखी तो आपके गांव गांव जाकर फ्री मोबाइल देने की परक्रियां शुरू की जायेगी।
इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि इस योजना में फ्री मोबाइल दिए जा रहे हैं और इस ट्रक के माध्यम से ही ग्राम स्तर पर मोबाइल दिया जाएगा, हालांकि इसमें कुछ समय और लग सकता इसलिए आप अपने तहसील स्तर पर लग रहे नजदीकी कैंप की जानकारी देख सकते हैं कहां पर कैंप लगा है
नोट: आप सभी को बता दू की अभी सरकार ने ऐसा कुछ बयान नही दिया हे, ये सिर्फ अंदाजा लगाया जा रहा है की लिस्ट के हिसाब गांव गांव जाकर मोबाइल बाटने का काम सरकार कर सकती है।
Free Mobile Status Check | अपना नाम फ्री मोबाइल लिस्ट में देखे
राजस्थान की सभी बहनों और माताओं को समर्प्रित इस पोस्ट में हम आपको Jan Suchana Portal se Indira Gandhi Smartphone Yojana Status check करने का संपूर्ण जानकारी देने वाले हे,
- अपने वेब ब्राउज़र में “Jan Suchna Portal राजस्थान” टाइप करें और आधिकारिक पोर्टल पर पहुंचें।
- योजना और सेवाओं का चयन: पोर्टल पर पहुंचने के बाद, आपको “योजनाएं और सेवाएं” या “सेवा/योजना जानें” जैसा विकल्प दिखेगा। इसे चुनें।
- श्रेणियों में खोजें: वर्गीकरण द्वारा, आप विभिन्न सरकारी योजनाओं की श्रेणियों में खोज सकते हैं। उदाहरण के लिए, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी भत्ता, आवास योजनाएं और अन्य श्रेणियां हो सकती हैं।
- योजना की जानकारी: चयनित श्रेणी में, आपको सभी सरकारी योजनाओं की सूची दिखाई देगी। आप इनमें से जो भी योजना की जानकारी चाहते हैं, उसे चुनें।
- विस्तृत जानकारी: योजना के चयन के बाद, आपको विस्तृत जानकारी मिलेगी, जिसमें योजना के उद्देश्य, लाभार्थी, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, और संपर्क जानकारी शामिल होगी।
Free Mobile Camp loction | आप के नजदीक कैंप कहा लगा है जाने
- सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाना है https://jansoochna.rajasthan.gov.in/
- अब इसके बाद आपको यहा सर्च करना है चिरंजीवी योजना पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको लिस्ट देखने के लिए जन आधार कार्ड नंबर व क्षेत्र वाइज लिस्ट देखने का आप्शन मिलेगा।
- आपको यहा जिस तरह से लिस्ट देखना है वह आप्शन सेलेक्ट करना है।
- अब अपने जिले का नाम ब्लॉक ग्राम पंचायत नाम सेलेक्ट करना है और सर्च करना है।
- फिर अपने गाँव के नाम पर क्लिक कर आप फ्री मोबाइल योजना लाभार्थी सूचि चेक कर सकते है।
Rajasthan Indira Gandhi Free Smartphone Yojana List 2023 importants links
फ्री मोबाइल वितरण | 10 अगस्त 2023 से |
Free Mobile Status (New) | CLICK |
Rajasthan Free Mobile Village Wise list | CLICK |
Join Telegram | CLICK |
Join Whatapps | CLICK |
जल्द ही मिलेगा