Free Mobile Guarantee Card | फ्री मोबाइल गारंटी कार्ड | इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना गारंटी कार्ड | फ्री मोबाइल गारंटी कार्ड कैसे मिलेगा | Free Mobile Guarantee Card kaise banye | Indira Gandhi smartphone yojana Guarantee Card Registration |
Free Mobile Guarantee Card: राजस्थान के सभी नागरिक बंधुओं का एक बार फिर से सादर आभार हमारी ओर आप सब की अपनी वेबसाइट राजस्थान हेल्प में, जहां आप सभी को राजस्थान की कोई भी बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलती बाद में दूसरी साइट पर जाकर आप जानकारी ले सकते हो। आज भी एक ही ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी आप राजस्थान की मेरी सभी माताएं बहनें के लिए लेकर आया हु। आज हम Indira Gandhi Smartphone Yojana Guarantee Card को लेकर जानकारी देंगे। इसलिए आप सभी पोस्ट को ध्यान से पढ़े और पसंद आए तो अन्य लोगों को भी शेयर जरूर करें,जिनसे राजस्थान की 1 करोड़ों महिलवाओं को फायदा मिल सके।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना गारंटी कार्ड क्या हे
राजस्थान के राजस्थान के मुख्यमंत्री जी ने कल 15 अगस्त के दौरान राजस्थान की एक करोड़ माता और बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी जारी की है जिसमें उन्होंने इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत दूसरे चरण में फ्री मोबाइल पाने वालों की महिलाओं के लिए फिर मोबाइल गारंटी कार्ड योजना जारी की है इस योजना में महिलाएं इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना गारंटी कार्ड लेकर फ्री मोबाइल के सेकंड फेस में फ्री मोबाइल वारंटी कार्ड दिखाकर अपना मोबाइल ले सकते हैं।
Indira Gandhi Smartphone Yojana Guarantee Card Overviews
आर्टिकल का प्रकार | राजस्थान सरकारी योजना |
आर्टिकल का नाम | राजस्थान इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना गारंटी कार्ड |
कब शुरू होगा | 20 अगस्त से |
किसके द्वारा शुरू किया जायेगा | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा |
कहां, आयोजित होगा | राजस्थान के सभी जिलों में |
ऑफिशल नोटीफिकेशन | Click here |
Free Mobile Guarantee Card का उदेस्य
- इस योजना का यही उद्देश्य, है कि स्मार्ट फोन नाम का ये डिजिटल टूल प्रदेश की सभी वर्गों की महिलाओं के पास हो ताकि वे सरकार की योजनाओं की जानकारी पा सकें,
- योजनाओं के लिए घर बैठे आवेदन कर सकें, इनका लाभ ले सकें,
- साथ ही देश-दुनिया से जुड़ सकें।
- प्रदेश की महिलाओं में जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने परिवार की समृद्धि और प्रगति में भागीदारी निभाएंगी।
- Free Mobile Guarantee Card के जरिए मोबाइल लेने में सुगमता होगी।
Indira Gandhi free Smartphones Scheme Latest Update
Indira Gandhi free Smartphones Scheme) की शुरूआत की है, इस योजना को लेकर महिलाओं में बड़ा उत्साह है. योजना के पहले चरण में गहलोत सरकार ने 40 लाख बालिकाओं और महिलाओं को स्मार्टफोन बांटे हैं. पहले चरण की सफलता के बाद गहलोत सरकार अब दूसरे चरण की तैयारी में लग गई है. जिसमें वह बजट घोषणा के मुताबिक करीब 1 करोड़ और महिलाओं को स्मार्टफोन देने की तैयारी में है, जिसकी गारंटी के लिए 20 अगस्त से गारंटी कार्ड दिए जाएंगे जिनको दिखाकर अगले चरण में वो अपना स्मार्टफोन निशुल्क ले सकेंगी.
Free Mobile Guarantee Card kaise Milega
राजस्थान में महिला सशक्तिकरण एवं डिजिटल डिवाइड कम करने के उद्देश्य से इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत पहले चरण में 40 लाख बालिकाओं व महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। जो अगले चरण में 1 करोड़ हो गया हे। इसके लिए सरकार 20 अगस्त से गारंटी कार्ड बांटेगी।
राजस्थान की तमाम माताओं ओर बहनों को बता दू की Free Mobile Guarantee Card को कैंप में 20 अगस्त से दिए जायेंगे। ये कार्ड लेने आपको नजदीकी कैंप में जाना होगा।
यह भी पढ़ें
Free Mobile IGSY Portal Rajasthan | 50 जिलों में फ्री मोबाइल कैंप लिस्ट, यहां से देखे
Free Mobile Yojana SMS Not Received | अगर आपको भी नही मिला फ्री मोबाइल का मेसेज,ये करे तुरंत काम
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना गारंटी कार्ड किसे मिलेगा
राजस्थान के करीब 1 करोड़ और महिलाओं को स्मार्टफोन देने की तैयारी में है.जिसकी गारंटी के लिए 20 अगस्त से गारंटी कार्ड दिए जाएंगे, ये गारंटी कार्ड चिरंजीवी योजना से जुड़ी महिलावो को मिलेगा।
आप सभी राजस्थान की सबसे बड़ी खबर देने वाले ग्रुप से आज ही जुड़ जाएं,ताकि कोई भी जानकारी आप से छूटे नहीं
Free Mobile Guarantee Card kaise banye Document list
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड में जुडे मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- फोटो 2
- चिरंजीवी कार्ड, यदि जरूरत पड़े तो
Indira Gandhi smartphone yojana Guarantee Card Registration
फ्री मोबाइल गारंटी कार्ड लेने के लिए कोनसा फार्म भरना होगा,क्या डॉक्यूमेंट लगेगा, क्या प्रॉसेस होगी। जल्द ही अपडेट किया जायेगा।
Free Mobile Guarantee Card Importants links
फ्री मोबाइल गारंटी कार्ड | Click Here |
Join WhatsApp | Join now |
Join Telegram | Join now |