Fino payment bank CSP 2023 | 5 मिनट में फिनो पेमेंट्स बैंक CSP कैसे ले जाने आसान तरीका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Fino payment bank CSP 2023 | fino bank csp kase le | fino bank agent id kase le | fino paymwnt bank| Fino Bank CSP Hindi | CSP kaise le Hindi |  फिनो बैंक की CSP कैसे ले | Fino Bank क्या है? | फिनो की आईडी कैसे लें? | फिनो मित्र क्या है? | Fino Payment Bank CSP COMMISSION | fino bc registration | Fino Merchant Registration | Fino Merchant id kaise le 

Fino payment bank CSP 2023: हेल्लो दोस्तो आपका स्वगात है हमारी वेबसाइट Rajasthanhelp.com आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये जानेंगे कि आप fino bank csp kase le सकते है।

दोस्तो अगर आपके मन मे भी है ऐसे सवाल

fino payment Bank CSP Apply Online ,  फिनो पेमेंट्स बैंक एजेंट कैसे बने , fino bc registration, fino payment bank क्या है? कहाँ से लें ,CSP Bank Apply Fino money transfer, 

ओर आप गूगल में सर्च करते हुवे ढूंढ रहे हो आसान तरिका fino payment bank csp 2023 के बारे में तो आप सही जगह आये हो। आप लास्ट तक पूरा जरूर पढ़ें।

नमस्कार दोस्तों आज हम आप सभी को बताने वाले हैं कि आप किस तरह से fino payment bank csp 2023 घर बैठे ले सकते हैं अगर आपको पता नहीं है फिनो पेमेंट बैंक क्या है अभी तक आप इसके बारे में नहीं जानते हैं या फिर आपकी नजदीकी में कोई भी फिनो पेमेंट बैंक नहीं है।

तो आज हम आपको बताएंगे फिनो पेमेंट बैंक के बारे में कि आप fino payment bank csp 2023 कैसे ले सकते हैं और यह किस तरह से वर्क करता है और आखिर फिनो पेमेंट बैंक क्या है और इस पेमेंट बैंक में क्या-क्या सुविधाएं हैं और साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि फिनो पेमेंट बैंक का सीएसपी लेने के लिए आप किस तरह से योग्य हो सकते हैं और आपको इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ने वाली है . तो चलिए इन सभी के बारे में हम आपको एक एक करके बताते हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Fino payment bank CSP

Fino Payment Bank Csp क्या है?

फिनो पेमेंट बैंक जिसे फाइनेंशियल इन्क्लूजन नेटवर्क और ऑपरेशन पेमेंट बैंक के नाम से जाना जाता है। Fino बैंक के बनने से पहले यह Fino Paytech Ltd. कंपनी हुआ करती थी, जिसे 2006 में भुगतान प्रौघोगिकी कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था, जो बहुत से बैंकों की बैंकिंग सेवाओं को नागरिकों तक पहुँचाने का कार्य करती थी, जो बाद में प्राइवेट लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी से फिनो पेमेंट बैंक बन गया। यह बैंक अब देश के नागरिकों तक बैंक शाखाओं में जाए बिना ही उन्हें बैंकिंग की सुविधा जैसे खाता खुलवाने व अन्य बैंकों के नागरिकों को भी पैसे की लेन-देन की सुविधा फिनो पेमेंट बैंक CSP के माध्यम से प्रदान करवाता है। फिनो पेमेंट बैंक के 50000 से भी अधिक आउटलेट पूरे भारत में मौजूद हैं, जो देश के 410 शाखाओं व 25 हजार बैंक बिंदुओं के साथ लाइव होने वाला पहला बैंक बना है, जिसका अधिक लाभ देश के ऐसे क्षेत्रों तक पहुँचाया गया है, जहाँ इलाके बेहद ही पिछड़े होने के कारण वहाँ नागरिकों को बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध नहीं हो पाती थी।

Fino Payment Bank CSP 2023 Overviews

आर्टिकल Fino Payment Bank CSP Kaise le
बैंक का नाम फिनो पेमेंट बैंक
शुरुआत हुई 04 अप्रैल 2017
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
उद्देश्य देश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों
को CSP खुलवाने व बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइट www.finobank.com

Fino Bank CSP Hindi

फिनो पेमेंट बैंक CSP बैंक की छोटी ब्रांच है, जिसमें बैंक द्वारा चुने गए मर्चेंट आम नागरिकों को बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करवाते हैं, इसके लिए फिनो पेमेंट बैंक द्वारा नागरिकों को उनकी योग्यता के आधार पर CSP बनाया जाता हैं, जिसमे वह शिक्षित नागरिक जो पढ़े-लिखे हैं और उन्हें कंप्यूटर का ज्ञान है, परन्तु फिर भी बेरोजगार हैं वह सभी फिनो पेमेंट बैंक CSP के लिए आवेदन कर मर्चेंट का कार्य करके नागरिकों को बैंकिंगे से जुडी सभी सेवाएँ उपलब्ध करवा सकते है। सीएसपी के लिए वह सभी नागरिक जो इसकी पात्रताओं को पूरा करते हैं वह सीएसपी के माध्यम से फिनो बैंक की छोटी शाखा अपने स्टोर या अन्य किसी भी दूकान को खोल कर आम नागरिक को बैंक से जुडी सेवाएँ प्रदान करवा सकेंगे।

यह भी पढ़े

CSC Axis Bank BC Login 2023 | AXIS BANK CSP Online Apply kase kare

Phonepe loan kaise le | 5 मिनट में ऐसे ले फ़ोन पे से लोन, जाने तरीका

Bank of Baroda CSP online Apply | बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले

Fino Payment Bank In India

फिनो पेमेंट बैंक 410 शाखाओं और एक दिन में 25,000 से अधिक बैंकिंग बिंदुओं के साथ लाइव होने बाला पहला भुगतान बैंक हैं । बैंक को 4 अप्रैल, 2017 को फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड नाम के साथ शामिल किया गया था। फिनो पेमेंट बैंक व्यापक व्यापार वितरण के साथ संयुक्त व्यापार और बैंकिंग प्रौद्योगिकी मंच हैं। एक वैकल्पिक बैंकिंग चैनल के रूप में, यह बैंक एंड-टू-एंड ग्राहक सोर्सिंग और सर्विसिंग सक्षम करता है। इस बैंक की सुविधाएं पूरे देश के सभी राज्यों में उपलब्ध कराई जाती हैं आप अपने नजदीकी में कहीं पर भी इस fino पेमेंट बैंक की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं

 

Join on telegram

फिनो मित्र क्या है?

फिनो पेमेंट्स  बैंक मित्र बनकर आप अपने ग्रामीण या शहरी इलाके में FINO PAYMENT BANK CSP की सेवाएं प्रदान कर सकते हैं| जैसा कि आपको पता है| की FINO PAYMENT BANK CSP सभी प्रकार की वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है| FINO PAYMENT BANK CSP से आप ग्राहकों के खाते खोल सकते हैं| उनके बैंक खाते में पैसे को जमा कर सकते हैं| और उनके बैंक खाते से पैसे को निकाल सकते हैं| इसके साथ-साथ आप सभी प्रकार के बिल पेमेंट, बीमा भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, बैंकिंग लोन की सेवाएं, और भी ढेर सारी सेवाएं आपको यहां पर दी जाती हैं|

 

fino payment bank services

1. बैंक खाता खुलवाने की सुविधा 8. इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर
2. मनी ट्रांसफर 9. बैलेंस इन्क्वारी
3. खाते में पैसे जमा (Deposite) करवाने की सुविधा 10. यात्रा बुकिंग (हवाई/रेल)
4. पैसे निकलवाने (withdraw) की सुविधा 11. DTH व मोबाइल रिचार्ज
5. बैलेंस की जाँच 12. नकद प्रबंधन सेवाएँ (एकाधिक ग्राहकों के लिए)
6. आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) 13. मिनी स्टेटमेंट
7. पॉइंट ऑफ़ सेल (POC) पर नकद 14. बिल भुगतान

FINO PAYMENT BANK CSP के फायदे?

हमारे कई भाइयों के मन में यह सवाल आता है कि हम जब फिनो बैंक मित्र बन जाएंगे तो हमें क्या फायदा होगा| हम आपको यहां पर बता दें कि फिनो बैंक के अंदर जितने भी सेवाएं होती हैं| जब आप इन सेवाओं के ऊपर काम करते हैं तो आपको इन सेवाओं पर कमीशन दिया जाता है| हर कोई इंसान 2 पैसे कमा सके इसलिए वो काम करता है।

फिनो पेमेंट बैंक CSP के लाभ

देश के जो भी नागरिक अपने खुद का ग्राहक सेवा केंद्र खुलवाकर नागरिकों को लाभ पहुँचाना चाहते हैं, उन्हें मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • फिनो पेमेंट बैंक CSP के लिए आवेदक अब घर बैठे ही आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदक द्वारा ग्राहकों के लिए किए गए हर ट्रांजेक्शन पर बैंक द्वारा उन्हें कमीशन प्रदान किया जाएगा।
  • आवेदक एक बैंकर के तौर पर बेहतर दर्जा प्राप्त कर सक्ते हैं।
  • सीएसपी के माध्यम से संचालक नागरिकों तक सभी बैंकिंग से जुडी सेवाओं का लाभ बैंक मित्र के तौर पर प्रदान करवा सकेंगे।
  • आम नागरिकों को बैंक शाखा में जाकर लम्बी कतारों में खड़े रेहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • देश के शिक्षित व बेरोजगार नागरिक जिनके पास कोई रोजगार नहीं है, उन्हें सीएसपी के माध्यम से रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
  • आवेदक मिलने वाले कमीशन के माध्यम से बेहतर आय अर्जित कर सकेंगे।

FINO PAYMENT BANK CSP COMMISSION CHART

FINO PAYMENT BANK CSP अपने ग्राहकों के लिए हर समय कमीशन में बदलाव करता रहता है| लेकिन वर्तमान में जो इसका कमीशन चार्ट है वह हम आपको यहां पर उपलब्ध करा रहे हैं। यहां पर आप जान सकते हैं कि आपको किस सेवा के ऊपर फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी कितना कमीशन प्रदान करता है इसके अलावा नई जानकारी के लिए आप FINO PAYMENT BANK CSP की अधिकारिक वेबसाइट को एक बार अवश्य देख लें

FINO PAYMENT BANK CSP COMMISSION CHART

Fino payments Bank CSP apply eligibility

अगर आपने से भी कोई व्यक्ति fino payment bank csp लेने का सोच रहा है तू फिनो पेमेंट बैंक में इसके लिए कुछ खास पात्रता पात्रताएं रखी हैं जिन को पूरा करने के बाद ही कोई फिनो पेमेंट बैंक अपने यहां खोल सकता है तो चलिए यहां पर हम आपको बताते हैं की अगर आप फिनो पेमेंट बैंक के BC बनना चाहते हैं तो आपको किन-किन पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:

  • Fino CSP Bank Mitra के आवेदन हेतु आवेदक नागरिक जिस भी क्षेत्र में अपना सीएसपी खोलना चाहते हैं वह उसके निवासी होने चाहिए।
  • फिनो पेमेंट बैंक CSP एजेंट बनने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • व्यक्ति के पास एक ऑफिस या दुकान होनी चाहिए
  • फिनो पेमेंट बैंक खोलने के लिए आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए
  • दुकान में 300KB से अधिक स्पीड का इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
  • और इसके साथ ही एजेंट बनने के लिए आवेदन कर्ता के पास एक फिंगर प्रिंट डिवाइस होनी चाहिए

How To Apply Fino payment bank CSP Online

fino payment bank csp ऑनलाइन लेने के लिए आपको नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा. जैसे ही आप सभी चरणों को पूरा कर लेते हैं तब आप सीएसपी लेने के योग्य हो सकते हैं

दोस्तों अब हम आप सभी को बताते हैं कि आपको फिनो पेमेंट बैंक अपने यहां कैसे खुलवा सकते हैं यानी कि आप पेमेंट बैंक के बीसी कैसे बन सकते हैं? अगर आप फिनो पेमेंट बैंक आसानी से और बहुत ही जल्दी खुलवाना चाहते हैं तो आपको यह लो पेमेंट बैंक लेने के लिए किसी डिस्ट्रीब्यूटर को कुछ अमाउंट देना होता है और इसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्रदान कर दिया जाता है

आप दो तरीके से fino payment bank csp ले सकते हैं पहला Offline जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है इस तरीके का उपयोग करते हैं तो आपको कुछ पैसे देने होते हैं और दूसरा तरीका है ऑनलाइन अगर आप फिनो पेमेंट बैंक के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं फिनो पेमेंट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से, तब बहुत ही कम चांस होता है कि आपको फिनो पेमेंट बैंक मिले क्योंकि फिनो पेमेंट बैंक डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से कुछ पैसे लेकर ही अपनी शाखा प्रदान करती है इसलिए वह ऑनलाइन बहुत ही कम लोगों को मर्चेंट आईडी प्रदान करते हैं

1. सबसे पहले आपको फिनो पेमेंट बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. फिनो पेमेंट बैंक ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं http://www.finobank.com/

2. जैसे ही आप फिनो पेमेंट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाते हैं. तब आपको फिनो पेमेंट बैंक से संबंधित सभी जानकारी देखने को मिल जाएंगी

3. अब आपको फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी लेने के लिए या मर्चेंट बनने के लिए वेबसाइट के मैन्यू मैं दिखाए जा रहे हैं “Merchant” बटन पर क्लिक करना होगा

4. जैसे ही आप Merchant बटन पर क्लिक कर देते हैं तब आप फिनो पेमेंट बैंक के Merchant पेज पर पहुंच जाते हैं . जहां पर आप को मर्चेंट बनने के फायदे, और क्या-क्या सर्विस है, और मर्चेंट बनने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता है आदि जानकारी देखने को मिलेगी

5. अब आपको Merchant रजिस्टर्ड करने के लिए वेबसाइट में दिखाए जा रहे Register बटन पर क्लिक करना होगा

Direct Link: https://www.finobank.com/merchant/register/

6. जैसे ही आप Register बटन पर क्लिक कर देते हैं तब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा. जिसमें आपको अपनी कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे कि आपका नाम , मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी ऐड्रेस, पिन कोड आदि

FINO PAYMENT BANK CSP COMMISSION CHART

7. जैसे ही आप मांगी गई पूरी जानकारी को सही-सही भर ले इसके बाद आपको Apply Now बटन पर क्लिक कर देना है.

8. अप्लाई करने के बाद फिनो पेमेंट बैंक आपसे संपर्क करेगा इसके लिए 1 दिन का समय या फिर एक हफ्ता से भी ज्यादा लग सकता है यह निर्भर करेगा कि आपने अपना एड्रेस क्या डाला है

अगर आपको अभी तक आपको फिनो पेमेंट बैंक की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है तब आप फिनो पेमेंट बैंक के टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं या फिर कांटेक्ट Page में जाकर कांटेक्ट कर सकते हैं

Note – दोस्तों फिनो पेमेंट लेने का ऑनलाइन तरीका बहुत ही कम कारगर है इसमें आपको जवाब मिलने में काफी ज्यादा समय लग सकता है या फिर जवाब मिलता ही नहीं है अगर आप फिनो पेमेंट बैंक बहुत ही कम समय में खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी थर्ड पार्टी से संपर्क कर सकते हैं जो आप से कुछ पैसे लेकर आपको fino payment bank csp प्रदान कर देगा लेकिन ध्यान रहे आप जिससे भी फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी लेते हैं आप उसके बारे में सबसे पहले पूरी जानकारी कर ले कहीं पर भी बिना जानकारी के अपना पैसा ना फसाए

fino payment bank csp Offline registration

ऑफलाइन Fino CSP लेने के लिए आपको किसी एजेंट या फिर अगर आपके पास नजदीकी में फिनो पेमेंट बैंक की शाखा है तो उससे संपर्क करना होगा अगर आपके घर के आस पास कहीं पर भी फिनो बैंक की साखा नहीं है तो आप Fino के कसी distributor से संपर्क कर सकते हैं वह आपसे csp के लिए कुछ चार्ज लेगें ओर फिर आपका BC  account खोलेगें ओर एक से दो दिन के अंदर आपका BC खाता बन जाएगा

Fino Payment Bank Customer Care

अगर आपके मन में फिनो पेमेंट बैंक को लेकर कोई सवाल है या फिर आप कुछ जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप पेमेंट बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं यहां हमने फिनो पेमेंट बैंक से संपर्क करने से संबंधी पूरी जानकारी साझा की हुई है:

Bank Name Fino Payments Bank Limited
Telephone No +91-022-7104 7000
bank account Enquiry 78368 78368
For any other Enquiry 022 6868 1414
Register Complaints Online Click Here
eMail customercare@finobank.com
Report Fraud reportfraud@finobank.com

Fino Payment Bank FAQ

FIno Bank क्या है?

Fino Bank एक Small Payment Bank है इस बैंक में छोटी दर पर वित्तीय सेवाएं प्रदान की जाती है यहां आपको सभी प्रकार की बैंकिंग संबंधी सेवाएं प्रदान की जाती है

क्या फिनो पेमेंट बैंक में Account Opning होती है?

जी हां बिल्कुल,आप फिनो पेमेंट बैंक में चालू खाता और बचत खाता दोनों ही खुलवा सकते हैं

क्या फिनो पेमेंट बैंक में खाता खोलने पर पासबुक मिलता है?

हां Fino पेमेंट बैंक में खाता खोलने पर कस्टमर को पासबुक प्रदान किया जाता है

Fino पेमेंट बैंक के खाता धारक को क्या फिजिकल डेबिट कार्ड मिलता है?

हां फिनो पेमेंट बैंक का कस्टमर एक फिजिकल Debit Card मंगवा सकता है

क्या हम फिनो पेमेंट बैंक के साथ मिनी एटीएम मशीन लगवा सकते हैं?

हां! अगर आप एक फिनो पेमेंट बैंक मर्चेंट बनते हैं तो आप अपनी दुकान पर इसका मिनी ATM मशीन लगवा सकते हैं

Fino Merchant Registration Important Links

OFFICIAL WEBSITE CLICK
OFFICIAL NOTIFICATION CLICK
ONLINE APPLY CLICK
JOIN OUR WHATSAPP GROUP CLICK
JOIN OUR TELEGRAM CHANNLE CLICK

 

अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment