E Voter Certificate Download | मतदान का संकल्प लेने वालों को मिलेगा ई- सर्टिफिकेट

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

E Voter Certificate | E Voter Certificate Download | E Voter Certificate Rajasthan | Rajasthan Assembly Election Pledge | राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 ई- सर्टिफिकेट | Digital E Voter Certificate Rajasthan

E Voter Certificate: राजस्थान वालों के लिए बड़ी ख़बर निकल कर आ रही हे अब राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सभी। जिला में ई वोटर सार्टिफिकेट दिया जा रहा है, जहां से आप अपना नाम से रजिस्टर करके अपने जिले का डिजिटल वोटर सर्टिफिकेट डाऊनलोड कर सकतें हे।

राजस्थान ई-प्रमाण पत्र 

विधानसभा चुनाव के लिए नैतिक मतदान का संकल्प लेकर आमजन जिला निर्वाचन अधिकारी की हस्ताक्षर युक्त ई-प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी  इस अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यालय द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए यह पहल की गई है इसके अनुसार इसके तहत कोई भी मतदाता विधानसभा चुनाव में मतदान की शपथ ले सकता है।

Rajasthan Assembly Election Pledge

Rajasthan में प्रसार के तरीके भी अपडेट हो रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम में मतदान जागरुकता का प्रचार का तरीका भी अपडेट हुआ है।

जिस पर मतदाता अपना नाम, विधानसभा क्षेत्र और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद मतदान करने की शपथ ले सकते हैं, इसके बाद मतदाताओं को जिला कलक्टर के हस्ताक्षरयुक्त ई-सर्टिफिकेट भी हाथोंहाथ मिलेगा।

अगर आप भी सोच रहे हो की ये ई-सर्टिफिकेट मुझे कैसे मिलेगा तो आप सभी को बता दू की पुरे राजस्थान में अलग अलग जिलों के लिए अलग अलग वोटर ई-सर्टिफिकेट जारी कर रहे है, आप सभी अपने जिले की E Voter Certificate वेबसाइट पर जाकर अपना Rajasthan Chunav 2023 Voter E Certificate बना सकते हे।

ई-शपथ प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाए जाएंगे

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस शब्द को जिले के अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचाया जाएगा। स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों, एनएसएस एनसीसी स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों, बुधवार को आयोजित होने वाली पुकार बैठकों की प्रतिभागियों, नरेगा श्रमिकों, आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्मिकों, उद्यमियों, अधिवक्ताओं राशन डिपो डीलर्स सहित विभिन्न कार्मिकों और आमजन के लिए ई-शपथ का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

How To download Rajasthan Election Pledge Online

E Voter Certificate Download

 

  • सस्ते पहले मतदान की ई-शपथ के लिए ऑफिशल वेबसाईट पर जाना होगा,
  • अपने जिले की अलग अलग ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जहां पहले मतदान जागरुकता से संबंधित वीडिया दिखाई देगा,
  • इसके नीचे स्क्रॉल करने पर ‘संकल्प लेने के लिए यहां क्लिक करें’ बटन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा।
  • इस नए पेज पर मतदान की शपथ के साथ नीचे की तरफ दिए गए फॉर्म में नाम, विधानसभा क्षेत्र और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद ‘मैं मताधिकार का संकल्प लेता हूं या लेती हूं’ चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
  • अब नीचे की तरफ हरे रंग के ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करने होगा।
  • जिसके बाद जिला कलक्टर के हस्ताक्षरयुक्त ई-सर्टिफिकेट पीडीएफ फॉर्मेट में स्वत: डाऊनलोड होगा।

नोट: सभी जिलों में डाऊनलोड करने का तरीका हल्का अलग अलग हो सकता हे, लेकिन सभी का प्रोसेस बहुत आसान हे।

All Districts Wise Rajasthan Election Pledge Download

Ajmer (अजमेर) Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर) Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा) Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां) Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर) Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर) Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा) Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर) Pali (पाली)
Bundi (बूंदी) Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़) Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु) Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा) Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर) Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर) Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़) Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर) Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

 

अगर आपके पास भी किसी जिले का लिंक है तो आप कमेंट करके बता दे या फिर whatapps पर मैसेज करें।

Rajasthan Assembly Election 2023 E Voter Certificate Download Importants Links

 WhatsApp  Join now 
Telegram Join now 

 


अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment