NewsEducationSchemeLoanRajasthan NewsBankingEmitraJobs

CSC Axis Bank BC Login 2024 | AXIS BANK CSP Online Apply kase kare

By Rajasthanhelp

Updated on:

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

CSC Axis Bank BC LOGIN: प्रिये CSC Vle  भाई आप सब के लिए खुशखबरी है। कॉमन सर्विस सेंटर संचालक भी अब Axis Bank BC Point CSC (Axis Bank BC Point) ले सकते हैं। जी हां! मित्रो आपने सही सुना CSC Vle अब Axis Bank CSP ले सकते है।

हम सभी के मन में कोई न कोई व्यापार करने का विचार आता है या करने का सोचते है। ऐसे में सबसे बड़ा प्रश्न ये होता है कि किस प्रकार का व्यापार करे। कई सारे बिज़नेस आईडिया में कॉमन सर्विस सेंटर का भी विचार आता होगा। यह एक बैंकिंग सेवा से सम्बंधित सर्विस है। यहाँ बैंकिंग से सम्बंधित लगभग सारा कार्य किया जाता है। ऐसे सेण्टर को मिनी बैंक के नाम से भी जाना जाता है।

इन दिनों इसका प्रचलन काफी बढ़ गया है। इसका मुख्य कारण बैंको से जुड़ने वाले लोगो को संख्या में तेजी से बृद्धि। बैंक के अंदर लगने वाले बड़ी बड़ी और लम्बी लम्बी लाइन से बैंक के ऊपर दबाव बढ़ गया है। इस तरह के समस्या के समाधान के लिए बैंक CSP Center प्रदान कर रही है। कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से Axis Bank Mitra ग्राहक को Axis Bank से सम्बंधित सेवाएं प्रदान करती है। इससे बैंक का कार्य भार भी काम हो जाता है और Axis Bank Mitra का भी कमाई हो जाता है।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कैसे आप एक्सिस बैंक के सीएससी पॉइंट को कैसे ले सकते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

AXIS BANK CSP क्या होता है

AXIS BANK CSP का मतलब होता है एक बूथ या फिर एक काउंटर,स्थाई स्टाल जंहा कस्टमर्स अपने बैंक से जुडी सभी कामो को आसानी से करा सकते है। इस ग्राहक सेवा केंद्र पर बैंक से जुड़ी बहुत सी सेवाए कस्टमर बडी ही आसानी पा सकते है। यह एक प्रकार का छोटा मनी बैंक है जहा आप 500 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक की निकासी कर सकते है और आप यहा पर अपने अकाउंट बैलेंस की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

यहा पर आप अगर अपना खाता खोलते है तो आपको एक बेहद खास तरीके का पासबूक दिया जाता है जो केवल एक पेज का होता है जिसमे आपके सारे डिटेल्स और आपका खाता संख्या छपा होता है । और यह पासबूक से आप अपना लेन देन काफी आसानी से कर सकते है ।

AXIS BANK CSP in Hindi Kiosk Banking एक छोटा इंटरनेट बैक होता है जहा पर आप अपना सारा कार्य कर सकते है जो आप बैक मे करते है जिससे बैक मे भीड कम होती है और कस्टमर्स को काफी राहत रहता है । Kiosk Banking (RBI) द्वारा शुरु किया गया था इसका मुख्य कारण यह है की आज भारत के कई ऐसे जगह या फिर कई ऐसे गॉव है जहॉ बैकिंग सेवाये नही है उन्ही जगहो के लिये यह सेवा शुरू की गयी जिसके चलते कई लोगो ने अपना अकाउंट खोला।

और आज सरकारी योजनाओ का लाभ लेते है। इस ग्राहक सेवा केंद्र की सबसे खास बात यह है की इसमे बैक द्वारा कोई भी कर्मचारी नियुक्त नही होता है इसे कोई भी व्यक्ती आसानी से खोल सकता है । 

Axis Bank BC Highlights

आर्टिकल का नामCSC Axis Bank BC login
सेवा का नामAXIS BANK CSP online apply
सर्विस इशू                                     CSC E-Governance
उद्देश्यछोटे छोटे गाँव में बैंकिंग सेवा प्रदान करना और लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना
अप्लाई  ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटCSC Digital Seva
Axis Bank CSP Apply              Axis Bank  FiGateway

 

CSC Axis Bank BC Registration

दोस्तों यदि आप AXIS BANK BC Point लेने की सोच रहे तो आपको बता दे अब AXIS BANK CSP लेना काफी सरल हो गया है। AXIS BANK CSP सीएससी के माध्यम से ले कर अपना काम शुरू कर सकते है। कुछ दिन पहले AXIS BANK और CSC के बीच एक समझौता हुआ है। इस एग्रीमेंट में एक्सिस बैंक की बैंकिंग सेवाएं कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी दिया जायेगा। एक्सिस बैंक और सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) दोनों इस ओर काफी तेजी से काम कर रहे है।

CSC Axis Bank BC Registration करने के लिए आपको पहले CSC Axis Bank CSP Apply करना होता है। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद ही आप Axis Bank BC Point CSC ले पाएंगे।

Eligibility for AXIS BANK CSP

कियोस्क बैंकिंग खोलने के लिये पात्रता होती है जिसे पूरा करने के बाद ही आप AXIS BANK CSP ले सकते है। AXIS BANK CSP Kya Hai

  • कीयोस्क बैंक खोलने वाला व्यक्ति उसी जगह का निवासी होना चाहीये जहा वह Kiosk Bank Point या ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहता है ।
  • आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिये ।
  • आवेदक कर्ता कम से कम 10th और 12th पास होना चाहिये और साथ मे उसके पास कम्प्युटर का कोई सा भी एक सर्टिफिकेट होना चाहिये जिससे यह पता चले की उस व्यक्ति को कम्प्युटर चलाना आता है ।
  • कियोस्क बैंक या (CSP) Customer service Point के लिये लिये कोई भी आवेदन कर सकता है लेकीन इसके लिये रिटायर्ड कर्मचारी या सेना से रिटायर्ड किसी सैनिक को ज्यादा महत्व दी जाती है और उन्हे काफी आसानी से Kiosk Bank मिल जाता है।
  • Kiosk Bank या ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिये आपके पास कम से कम 100 से 150 स्क्वायर फूट की जगह चाहीये।

Axis Bank BC Point CSC के लिए Eligibility कैसे चेक करे?

CSC Vle पात्रता जाने हेतु एक्सिस बैंक बीसी (Axis Bank Mitra Business Correspondents Login Website) की आधिकारिक वेबसाइट के पर जाये। इसके बाद CSC login id और password से यह जान पाएंगे की CSC संचालक पात्र है या नहीं। प्रिये CSC संचालक आप एलिजिबल है तो login कर आगे के प्रोसेस को संचालित करे।

CSC Axis Bank BC Registration: Axis Bank Mitra की एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए आपको पहले Axis Bank BC Login के आधिकारिक वेबपेज पर विजिट करना होगा।

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एक पॉप-अप दिखेगा जिसमे  Login page of Axis Bank BC CSP लिखा होगा।
  • वहाँ आपको Sign in To your account भी दिखाई देगा।
  • नीचे Agent ID में आपको अपना CSC id एंटर करना होगा और Send OTP पर क्लिक करना होगा।
  • अगर आपका CSC ID Axis Bank BC के साथ कनेक्ट होगा तो आपके रजिस्टर फ़ोन पर एक ओटीपी आएगा।
  • यदि यह प्रोसेस सफल नहीं होती है आपके रजिस्टर फ़ोन नंबर पर वन टाइम पासवर्ड नहीं रिसीव होता है इसका मतलब आप Axis Bank Mitra के लिए  एलिजिबल नहीं है।
  • इसके लिए आपको Common Service Center के जिला लेवल मैनेजर से मिलकर समस्या का समाधान करना होगा।
  • आधिकारिक Axis Bank BC के ब्रांच मैनेजर से भी मिलकर आप अपने समस्या को हल कर सकते है।

CSC Axis Bank BC Registration हेतु निम्न डिवाइस आवश्यक है।

  • Laptop laptop / Desktop computer (Microsoft Windows OS  Installed )
  • Printer (कलर प्रिंटर/ब्लैक & वाइट कोई भी )
  • स्कैनर Device
  • Finger Print Reader एंड Scanner device 
  • High Speed Internet connection

AXIS BANK CSP मे आपको कौन कौन सी सुविधाये दी जाती है

Which Facilities Provided by AXIS BANK CSP:-

कियोस्क बैंकिंग पर कई सारे बैंकिंग सम्बंधित सेवाये दी जाती है जिससे ग्राहको को बैंक ब्रांच पर जाने की जरुरत नही पडती है, हमने निचे बताया है की कियोस्क बैंक पर आपको कौन कौन सी सेवाये दी जाती है ।

  • कस्टमर्स का खाता खोलना
  • ग्राहक का ATM कार्ड जारी करना
  • ग्राहक के अकाउंट मे उसका पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर लिंक करना
  • कस्टमर के अकाउंट मे पैसे जमा व निकालना
  • कस्टमर का पैसा किसी अन्य अकाउंट मे मे ट्रांस्फर करना जहा वे चाहते है
  • ग्राहक के RD-FD खाता खोलना
  • ग्राहक को इंश्योरेंस सेवा प्रदान करना

Axis Bank CSP के लिए आवश्यक दस्तावेज 

Axis Bank CSP Apply Requirement Document.

CSC Axis Bank BC Registration हेतु निम्न दस्तावेज आवश्यक है।

  • CSC Id होना जरूरी है
  • एप्लिकेंट का आधार कार्ड आवश्यक है
  • PAN Card
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो कलर
  • सीएससी सेंटर के अंदर बाहर दोनो का फोटो
  • पुलिस वेरीफिकेशन सर्टीफिकेटे (चरित्र प्रमाण पत्र)
  • IIBF Exam Pass Certificate

How to Apply For CSC Axis Bank Csp

दोस्तों csc axis Bank csp का आवेदन करने हेतु आप csc banking की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के साथ , IIBF Exam और अपना Police वेरिफिकेशन करवाने के लिए अप्लाई कर सकते है!

  1. सर्व प्रथम csc Banking पोर्टल पर जाकर Vle पंजीकरण करे- Click here
  2. IIBF Bank bc exam को पास करे- Click Here
  3. Police Verification हेतु अपने नजदीकी थाने में सपर्क करे
  4. सभी जानकारी पुनः CSC Bank Bc Portal पोर्टल पर अपडेट करे
  5. नजदीकी Axis Bank Branch में जाकर vle Current Account हेतु आवेदन करे
  6. किसी समस्या की स्थिति में CSC District Manager से संपर्क करे!

CSC Axis Bank BC Registration (Axis Bank CSP apply)

Axis Bank CSP Apply 2024: अगर आपके पास CSC id है CSC Vle है तो आप Axis Bank BC Point CSC के लिए अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको पहले CSC Axis Bank CSP registration करना होगा। CSC Axis Bank BC registration के कुछ दिनों के बाद CSC axis bank BC id मिल जायेगा।

CSC Axis Bank BC Registration Process

  • सबसे पहले  बैंक मित्र CSC क्लाउड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए इसके बाद APPLICATION FOR AXIS BC पर  Click करें।
  • Whether you have BC of any other bank (Yes/No) यदि आपके पास पहले से CSC के द्वारा कोई भी BC Id नही लिया गया है तो No में Select करे और Submit पर Click करे।
  • एक नया Page खुलेगा उसमे आपको अपना CSC Id Fill करना है और Continue करना होगा।
  • Continue करने के बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा उसमे आपका नाम दिखेगा। आपको State, District, Branch Name, Mobile Number, और Axis Axis Bank Branch आपके आउटलेट से कितना दूर है इन डिटेल्स को भरना है फिर Submit कर देना है।

Note:- ये सब करने के बाद आपका काम हो गया आपको थोड़ा समय इंतजार करना होगा, एक्सिस बैंक के तरफ से आपको फ़ोन आएगा और आपको बैंक में सभी डाक्यूमेंट्स  ले कर आने के लिए कहा जायेगा।

CSC Axis Bank BC Login

यदि आप Axis.figw पर जाने के लिए सीएससी एक्सिस बैंक बीसी लॉगिन पेज खोलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ई-केवाईसी करने के लिए इसे खोलने में असमर्थ हैं। फिर आपको एक्सिस बैंक बीसी लॉगिन पेज खोलने से पहले अपना ब्राउज सेट करना होगा। एक्सिस बैंक बीसी लॉगिन पेज खोलने के लिए चरणों का पालन करें

CSC Axis Bank BC Login

  • वेब ब्राउजर सेटिंग में जाएं
  • पॉप-अप सेटिंग खोजें
  • पॉप-अप पर जाएं और रीडायरेक्ट करें
  • पॉप-अप की अनुमति दें

Axis Bank Helpline Number

अगर आपको Axis Bank के ग्राहक सेवा केंद्र लेने मे किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी आती है तो हमने निचे Axis Bank का हेल्पलाइन नम्बर दिया है आप उस पर फोन करके अपने समस्या को हल कर सकते है। axis bank custumercare toll free number

Axis bank custumercare toll free number

1860 419 5555

Axis bank Csp online apply importants links

डिजिटल सेवा पोर्टलयहाँ क्लिक करें
सीएससी बैंक मित्र पोर्टलयहाँ क्लिक करें
एक्सिस बैंक बीसी लॉगिनयहाँ क्लिक करें
Join Whatappsयहाँ क्लिक करें
Join Telgramयहाँ क्लिक करें 

 

AXIS BANK CSP Online Apply FAQ

CSC से Axis Bank BC कैसे ले?

अगर आप CSC-Vle है और आपके पास CSC Id है तो आप CSC Bank Mitra Website के माध्यम से आवेदन (CSC Axis Bank BC Registration) कर सकते है।

CSC Axis Bank BC Point कौन ले सकता है?

ऐसे व्यक्ति जिनके पास सीएससी सेण्टर है वे लोग CSC Axis Bank BC के लिए आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं।

CSC Axis Bank BC Login

एक्सिस बैंक बीसी लॉगिन पेज खोलने के लिए ब्राउज़र पर जाएं और लिंक [https://axis.figw.in/FiGateway/welcome.xhtml] दर्ज करें। याद रखें पेज खोलने के लिए ब्राउजर पर पॉप-अप सक्षम होना चाहिए।

 


अन्य लोगों को शेयर करे

Related Post

Leave a Comment