NewsEducationSchemeLoanRajasthan NewsBankingEmitraJobs

राजस्थान रेलवे बड़ी खबर | राजस्थान ट्रेनों के रूट में हुवा बदलाव,देखे लिस्ट

By Rajasthanhelp

Published on:

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान रेलवे बड़ी खबर | राजस्थान ट्रेनों के रूट में हुवा बदलाव | Rajasthan Railway big news | Changes in the route of Rajasthan trains

राजस्थान ट्रेनों के रूट : रि-मॉडलिंग के लिए होगा नॉन इंटरलॉकिंग, कई ट्रेन होंगी रद्द, कई के समय में बदलाव

जयपुर-बांदीकुई रेलखण्ड के मध्य स्थित खातीपुरा स्टेशन रि मॉडलिंग कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 

Changes in the route of Rajasthan trains: राजस्थान में जयपुर-बांदीकुई रेलखण्ड के मध्य स्थित खातीपुरा स्टेशन रि मॉडलिंग कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर ने बताया कि इस कार्य के कारण अजमेर मण्डल से संबंधित रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी। इस प्रभाव के कारण काफी ट्रैन रद ओर कैंसिल होगी ।

Rajasthan Delphic Games Registration | 9 फरवरी से राजस्थान डेल्फिक खेलों का आयोजन

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 | राजस्थान में शहरी ओलंपिक खेल 26 जनवरी से शुरु

Bhilwara Mahotsav | भीलवाड़ा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम,धूमधाम से बनेगा

Rajasthan Voter ID Card Kaise Download Kare | राजस्थान वोटर आईडी कार्ड डाऊनलोड प्रोसेस

अगर आपका भी इस महीने कही आने जाने का प्रोग्राम है तो देख ले एक बार ये लिस्ट

Rajasthan Train cancel | ये ट्रैन रद्द होगी

  • 12195,आगरा फोर्ट-अजमेर रेलसेवा 20 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 12196, अजमेर-आगरा फोर्ट रेलसेवा 20 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 12, 16, 17, 19 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 12216, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रेलसेवा 13, 17, 18, 20 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 15715, किशनगंज -अजमेर रेलसेवा 6, 8, 10, 13, 15, 17 जनवरी रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा 9, 10, 12, 16, 17, 19 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा 7, 10, 14,17 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • गाडी संख्या 20938, दिल्ली सराय-पोरबंदर रेलसेवा 9, 12, 16, 19 जनवरी को रद्द रहेगी।

Changes in the route of Rajasthan trains

  • गाडी संख्या 19408, वाराणसी-अहमदाबाद रेलसेवा 7 जनवरी 1 ट्रिप वाराणसी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 19402, लखनऊ-अहमदाबाद रेलसेवा 10 जनवरी 1 ट्रिप लखनऊ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 20938, दिल्ली सराय-पोरबंदर रेलसेवा 23 जनवरी 1 ट्रिप दिल्ली सराय से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा 20 जनवरी 1 ट्रिप अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सवाई माधोपुर-भरतपुर होकर संचालित होगी। 
  • गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा 20 जनवरी 1 ट्रिप जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-डेगाना-रतनगढ-महेन्द्रगढ-रेवाडी होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा 20 जनवरी 1ट्रिप अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 19269, पोरबंदर-मुज्जफ्फरपुर रेलसेवा 19 जनवरी 1 ट्रिप को पोरबंदर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 21, 23, 24,03 ट्रिप दिल्ली सराय से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।

Note: जिन भी राजस्थान वासियों के इस महीने टिकट है तो एक बार लिस्ट जरूर चेक कर ले।

राजस्थान की महत्वपूर्ण और बड़ी जानकारी के लिए आज ही Rajasthanhelp.com से जुड़े।

धन्यवाद


अन्य लोगों को शेयर करे

Related Post

Leave a Comment