Cancel Life Insurance Policy letter | | एलआईसी पॉलिसी बंद कराना | How do I write a cancellation letter for life insurance? | How do I cancel my life insurance policy | अपनी जीवन बीमा पॉलिसी कैसे रद्द करूं | Policy cancellation letter Sample | Sample letter for cancellation of insurance policy | Sample Insurance Cancellation letter pdf | Policy cancellation letter to bank
Cancel Life Insurance Policy letter: LIC Policy Surrender: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) यानी एलआईसी (LIC) की जीवन बीमा पॉलिसी भारत का सबसे बड़ा और मश्हूर इंश्योरेंस कंपनी है. कंपनी ने शुरुआत से लेकर अब तक कई तरह की एलआईसी पॉलिसी निकालने का काम किया है. लेकिन कई बार लोग एलआईसी के फायदे और इसका फीचर को सही तरीके से जाने बिना ही इसे खरीद लेते हैं और बाद में पछताते रहते हैं. और उन्हें लास्ट में जाकर अपनी जीवन बीमा पॉलिसी रद्द करनी पड़ती हे।
How do I cancel my life insurance policy
पॉलिसी के मेच्योरिटी पूरा होने से पहले उससे बाहर निकलने का भी ऑप्शन होता है. अगर आप अपने पॉलिसी से खुश नहीं है तो आप मेच्योरिटी से पहले ही सरेंडर कर सकते हैं. बस इसके लिए ग्राहकों को कुछ बातों का ध्यान रखना होता है. एक बार एलआईसी पॉलिसी सरेंडर कर देने पर जीवन बीमा सुरक्षा खत्म हो जाती है क्योंकि इसके बाद कंपनी और ग्राहक के बीच का करार खत्म हो जाता है.
Cancel Life Insurance Policy letter
मेच्योरिटी से पहले सरेंडर करने से पॉलिसी की रकम की वैल्यू कम हो जाती है. कम से कम लगातार 3 सालों तक प्रीमियम का भुगतान करने के बाद ही पॉलिसी सरेंडर किया जा सकता है. जबकि तीन साल पहले सरेंडर करने की स्थिति में कोई वैल्यू नहीं दी जाती है. गारंटीड सरेंडर वैल्यू के तहत ग्राहकों को काए गए प्रीमियम और एक्सीडेंटल बेनिफिट के लिए चुकाए गए प्रीमियम को छोड़कर 30 फीसदी पैस कंपनी की तरफ से मिलेगी. जितनी लेट पॉलिसी को सरेंडर किया जाता है पैसा उतना अधिक मिलता है. इसके बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए आप एलआईसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
इस तरह चेक करें एलआईसी पॉलिसी स्टे्टस | Life Insurance Policy Status Check
पॉलिसी की स्थिति जानने के लिए आपको भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है. आप इसके लिए https://www.licindia.in/ पर विजिट कर सकते हैं. यहां आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट लिंक https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#Register पर जाएं.
यहां आप अपना नाम, पॉलिसी संख्या और जन्मतिथि डालें. एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आप कभी भी अपना एलआईसी अकाउंट खोलकर स्टेटस जांच सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप सीधे फोन पर भी विशेष जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आप 022 6827 6827 पर फोन कर सकते हैं. आप इस नंबर पर LICHELP <पॉलिसी नंबर> लिखकर 9222492224 पर भी भेज सकते हैं. इसके लिए कोई लागत नहीं आती है.
Policy cancellation letter Sample
