Barmer Cricket girl Viral Video | barmer news today | barmer viral video , बाड़मेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानासर में कक्षा आठवी में पढ़ने वाली मूमल मेहर बेहद सधी हुई बैटिंग के साथ जबरदस्त बॉलर भी है. वह जिला स्तर तक खेल चुकी है.
बाड़मेर वायरल गर्ल: पाकिस्तान की सीमा से सटे सरहदी बाड़मेर जिले के छोटे से गांव शेरपुरा की 15 साल की मूमल के वीडियो ने देश भर में तहलका मचा दिया है. रविवार की शाम को बाड़मेर के एक ट्विटर यूज़र ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया था. उसके बाद देशभर में यह वीडियो वायरल हो गया है.
कुछ करने का जज्बा हो तो आप को आगे बढ़ने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है, चाहे फिर हालात कैसे ही क्यों ना हो. यह कहानी है बाड़मेर जिले के कानासर गांव की 15 वर्षीय मूमल की. मूमल का वीडियो इन दिनों सोशिल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Barmer Cricket girl Viral Video