Bank of Baroda CSP online Apply | बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Bank of Baroda CSP online Apply 2024 : हेलो दोस्तो आपका स्वगात है हमारी ओर आप सबकी भरोसेमंद ओर सही जानकारी देने वाली वेबसाइट Rajasthanhelp.com में जहाँ आपको बैंकिंग योजनाओं से संबंधित जानकारी दी जाती है।

आज की पोस्ट हमारे उन सभी शिक्षित युवाओं और ग्राहक सेवा अधिकारियों से समन्दित है जो bank of baroda csp online apply करना चाहते है। और घर बैठे 10000 से 20000 रुपये कमाने चाहते है।

CSP of bank of baroda : BANK OF BARODA CSP online  खोलकर आप भी अपना स्वयं का काम शुरू कर सकते है| और अपने नजदीकी गाव ओर शहरों के  व्यक्तियों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना कर सकते है| तो आज हम आप सभी भाइयो को  बताएंगे कि आप BOB CSP MINI BANK कैसे खोल सकते हैं |

उसके साथ साथ BANK Of Baroda CSP online apply खोलने के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है | और यदि बैंक सीएसपी खोलने के लिए कैसे आवेदन करना होता है | 

हम आपको यहां पर Bank of Baroda Grahak Seva Kendra खोलने की पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे जिससे आप आसानी से Bank of Baroda Grahak Seva Kendra खोल सकें इसकी इसकी पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें | 

Bank of Baroda CSP kase le 

देश में बड़े-बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की बात करे तो उन में Bank of Baroda का भी नाम आएगा। बैंक ऑफ़ बड़ौदा पूरी दुनिया में अपनी बैंकिंग सेवाओं को प्रदान करती है। आज कल बहुत सारे ऐसे सरकारी या निजी काम है जिसमे बैंक खाता नम्बर की आवश्यकता होती है। और इस लिए हमारे पास अपना बैंक खाता होना जरूरी हो गया है।

Bank of Baroda Kiosk और Bank of Baroda CSP बैंक ऑफ़ बड़ौदा के माध्यम से खोला जा रहा है। यह एक ऐसी जगह है जहाँ पर Bank of Baroda BC Agent बहुत सारी सुबिधाएँ प्रदान करते है। ऐसे में Bank of Baroda Kiosk के माध्यम से अपनी सेवाएं पंहुचा रही है। ताकि कोई भी नागरिक बैंकिंग सुविधा से वंचित न रह जाए।

Bank of Baroda BC Point overviews

आर्टिकल का नाम Bank of Baroda CSP Apply 
उद्देश्य छोटे छोटे गाँव में बैंकिंग सेवा प्रदान करना और लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना
अप्लाई ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट Bank of Baroda

 

बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र क्या है?

 Bank of Baroda Grahak Seva Kendra द्वारा ग्रामीण स्तर पर और छोटे कस्बों में जहां पर बैंक उपलब्ध नहीं होती हैं | वहां पर बैंकिंग सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराना है | यहां पर ग्राहकों को बैंक की सभी प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं | और वहां से सभी लाभार्थी अपना बैंक खाता खोल सकते हैं |

Bank of Baroda Kiosk से आप पैसे निकालने के साथ साथ जमा भी कर सकते है। Bank of Baroda Kiosk banking franchise से ग्राहक बैंक खाता बैलेंस जान सकेंगे। किसी के भी खाते में पैसे भेजना या मंगवा सकते है।

इन सेवाओं के अलावा और भी काफी ऐसी सर्विसेज है। आप उन सभी Services को प्राप्त कर सकते है जो बैंकों में दिया जाता है। जिसके कारण जिन इलाको में बैंक नहीं है वहाँ ग्राहक बैंकिंग से जुड़ पा रहे है। ग्रामीण क्षेत्रो में लोग Banking Services ले रहे है।

यह भी पढ़े

IDFC First Bank Zero Balance Account Opening Online 2024 जाने तरीका

Aadhar card se paise Nikale | आधार कार्ड से पैसे निकाले | Withraw Money By Aadhar

Bank of Baroda BC Agent Id

बैंक ऑफ बड़ोदा की  सर्विसेज देने वाले फॉर्म को Bank of Baroda CSP या Bank of Baroda Kiosk कहते है। जो व्यक्ति इन Services को देता है उसे Bank of Baroda BC agent कहते है। Bank of Baroda BC Agent बैंक का कर्मचारी नहीं होता है। यह उसका खुद का काम होता है जिसमे Bank की परमिशन होती है।

Bank of Baroda CSP Service List

अगर आप यही बात सेवा केंद्र खोलते हैं तो आप अपने नजदीकी लोगों को यह सभी प्रकार की बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा पाएंगे उनकी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है |

  • ग्राहक का अकाउंट ओपन करना |
  • डिपॉजिट सेवा का लाभ देना |
  • RD का लाभ देना |
  • खाते में पैसे जमा करना |
  • खाते में पैसे की निकासी करना |
  • मनी ट्रांसफर करना |
  • ग्राहकों को लोन उपलब्ध कराना |
  • एटीएम कार्ड जारी करना |
  • ग्राहक को इंश्योरेंस सेवाएं प्रदान करना |
  • पैन कार्ड आधार कार्ड खाते से लिंक करना
  • आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से किसी भी खाते के पैसे निकालना |
  • एटीएम कार्ड से पैसे निकालना |
  • इसके अलावा और भी कई काम आप Bank of Baroda Grahak Seva Kendra खोलकर कर सकते हैं जिससे आपको अच्छी कमाई होगी |

Bank of Baroda CSP kaise le | बैंक ऑफ बड़ौदा सीएसपी कैसे ले?

अगर आप Bank of Baroda CSP के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप के पास दो ऑप्शन है। आप Bank of Baroda CSP Apply ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते है।

 इसके लिए आप बैंक से भी सम्पर्क कर सकते है। अपने नजदीक के Bank of Baroda ब्रांच में जा कर मैनेजर से मिल सकते है। BOB ब्रांच मैनेजर को अपना प्लान बताये और उनके सलाह को माने। बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर आगे की जो भी प्रक्रिया है बता देंगे।

Bank of Baroda CSP Registration Eligibility

  • Bank Of Baroda CSP  खोलने के लिए आपके पास पर्याप्त स्थान होनी चाहिए फिर चाहे वो आपकी अपनी हो या फिर किराये की हो,
  • सभी आवेदक कम से कम 10वीं / 12वीं पास होने चाहिए,
  • आपको  कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए,
  • आपके पास एक  लैपटॉप या फिर कम्प्यूटर होना चाहिए,
  • Colour and Black & White Printer  होना चाहिए,
  • इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए,
  • बिजली ना होने की स्थिति मे, सेवा प्रदान करने के लिए इन्वर्टर होना चाहिए और 
  • ग्राहका का Bio Metric  लेने के लिए आपके पास किसी भी एक कम्पनी का मोरफो मशीन होना चाहिए आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से बताया कि, आपको किन मौलिक जरुरतो व योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी ताकि आप आसानी से अपना – अपना Bank Of Baroda CSP  खोल सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Bank of Baroda CSP online Apply

यदि आप भी बिना किसी घोखाघड़ी या फिर जालसाजी का शिकार हुए बिना सुरक्षित व प्रमाणित तरीके से अपना अपना  Bank Of Baroda CSP  खोलना  चाहते है तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Bank Of Baroda CSP Apply  करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Bank Of Baroda  के पास वाले ब्राच मे, जाना होगा,
  • अब आपको  बैंक मैनेजर से Bank Of Baroda CSP खोलने के बारे में कहना होगा,
  • इसके बाद  बैंक मैनेजर आपको bank of baroda csp provider company list? देंगे जिसमें से आपको किसी एक कम्पनी से बात करनी होगी ,
  • दूसरी तरफ बैंक मैनेजर आपको कोई दूसरा तरीका भी बता सकते है और इसीलिए सबसे पहले आपको अपने  बैंक के मैनेजर से बात करनी होगी,
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म दिया जायेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन की  स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रतियो को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा,,
  • अब आपको अपने इस  आवेदन फॉर्म को बैंक मैनेजर के पास जमा करवाना होगा जिसके बाद बैंक मैनेजर एक टीम के साथ आपके आवेदन फॉर्म का सत्यापन व आपका भौतिक सत्यापन / Physical Verification  करेगे,
  • इसके बाद आपको उसी क्षेत्र मे, पहले संचालित Bank Of Baroda CSP का पता दिया जायेगा जिससे आपको सम्पर्क करना होगा और इन्हीं के मार्गदर्शन में, केवल 10 से लेकर 15 दिनो के भीतर ही भीतर आपका Bank Of Baroda CSP शुरु कर दिया जायेगा आदि।

अन्त, इस प्रकार आप सभी आसानी से अपना – अपना Bank Of Baroda CSP  खोल सकते है और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण शुरु कर सकते है।

Bank of Baroda CSP commission chart

  • Aadhar Card द्वारा Account खोलने पर 25 रुपये कमीशन दिया जाता है।
  • बैंक खाता को आधार कार्ड से लिंक करने और जमा करने में कमीशन 0.5% दिया जाता है। जो अपडेट आने पर कम जायदा होता रहता है।
  • Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना) खाता खोलने पर 30 रुपये मिलता है।
  • Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना) खोला जाता है तो प्रति वर्ष 1 रुपए दिया जाता है।
  • बैंक के द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र से लोन देने की स्थिति में 10% कमीशन प्रदान किया जाता है।

BOB CSP Provider Company List

S. No. Name of Kiosk Provider Official Link
1. BANK MITRA Click here
2. DIGITAL INDIA CSP Click here
3. ALANKIT Click here
4. KIOSK BANK Click here
5. MY OXIGEN Click here
6. SAMAR INFO TECH Click here
7. AISECT Click here
8. PAY POINT INDIA Click here
9. VAKARANGEE LIMITED Click here

निष्कर्ष

हमारे वे सभी युवा जो कि, Bank Of Baroda  का जन सेवा केंद्र  खोलकर उसी में अपना करियर बनाना चाहते है उन सभी युवाओं को हमने अपने इस आर्टिकल में, विस्तार से Bank Of Baroda CSP Apply के बारे में बताया ताकि आप सभी आसानी से अपने – अपने सी.एस.पी केंद्र खोल सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त, आर्टिकल पंसद आने पर इसे लाइक, शेयर व कमेंट करें।

नोट:  आप आईडी आनलाइन या ऑफलाइन कैसे भी लो लेकिन अपनी सूझ बूझ,और पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही लो। जुटी जालसाजी में नहीं पड़ना है।

Bank of Baroda CSP Registration importants links 

Home Click Here
BOB CSP List Click Here

अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment