Annapurna Food Packet Yojana Status: राजस्थान के नागरिको के लिए मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त से पूरे राजस्थान में फ्री फूड पैकेट योजना शुरू कर दी है, जिस से सभी खाद्य सुरक्षा लाभार्तियो को Annapurna Food Packet Yojana का लाभ मिल सके। अगर आपको भीं फ्री फूड पैकट नही मिला है,।
राशन डीलर के पास बार बार जा रहें हो तो आज हम आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से फ्री फूड पैकेट योजना क्या हे, इसका लाभ किसे मिलेगा,और आपको इसका लाभ अभी तक क्यो नही मिलेगी जानेंगे।
मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना क्या है?
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने वित्त वर्ष 2023 बजट में निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत करने की बात कही है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के राज्य में लाभार्थी 1 करोड़ परिवारों को लाभ प्रदान होगा। मुख्यमंत्री के अनुसार इस योजना में सभी परिवारों को हर महीने निशुल्क 1 किलो दाल, चीनी, नमक, खाद्य तेल 1 लीटर एवं मसाले भी प्रदान किया जायेगा। इस योजना के कार्यान्वयन पर राज्य सरकार अनुमानित 3000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
Annapurna Food Packet Yojana Status overviews
योजना का नाम | अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना स्टेटस |
विभाग | फूड विभाग, राजस्थान सरकार |
शुरू | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा |
साल | 2023 |
लाभार्थी | राज्य के सभी पात्र परिवार के सदस्य |
लाभ | निशुल्क खाद्य सामग्री एवं खाद्य तेल |
आधिकारिक वेबसाइट | अभी उपलब्ध नहीं |
टोल फ्री नंबर | उपलब्ध नहीं |
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ किसे मिलेगा?
राजस्थान में फ्री फूड पैकेट योजना का लाभ NFSA के अंतर्गत पात्र और राशन कार्ड धारकों को शामिल किया गया है, लेकिन सीएम की 15 अगस्त को हुई घोषणा के बाद जिनके नाम NFSA में नहीं है और जिन्हें कोविड काल में सरकारी मदद मिली थी वह भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं ।
Annapurna Food Packet Yojana Status Check Online
अगर आप भी राजस्थान से हे ओर ये जानना चाहते हे की आपको फ्री फूड पैकट kit मिलेंगे या नहीं तो आप ये प्रक्रिया अपनाए। क्यों की सरकार ने 10 योजनाओं का लाभ लेने के महंगाई राहत कैंप लगवाए थे, जिस से सभी को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।
- सबसे पहले आपको https://mrc.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपके सामने सभी योजना की लिस्ट अन्य कई ऑप्शन होंगे
- आपको यहा सिटीजन कॉर्नर पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी
- इसमें आपको आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको अपने जन आधार कार्ड नंबर टाइप करना है
- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक SMS जायगा जिसमे OTP होगी वह टाइप करे
- जिसके बाद आपको View पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने महंगाई राहत आवेदन फॉर्म स्टेटस आपके सामने होगा
- इसी तरह से आप महंगाई राहत कैंप स्टेटस चेक कर सकते है
इस तरीके से आपको पता चल जायेगा की आपका अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में रजिस्ट्रेशन हुवा या नही, अगर आपका पंजीकर्ण हो रखा है तो आपको जरूर फूड पैकट मिलेगा।
अन्नपूर्णा फूड पैकेट कब मिलेगा
आप सभी को बता दू की 15 अगस्त को सिर्फ ट्रायल के लिए 10,15 पैकेट भेजे थे जो राशन डीलर ने बाट दिए, kyu ki सरकार एक बार ये योजना चालू करना चाहती थी, इसलिए कम पैकट भेजे गए, जल्द ही सभी राशन डीलर के पास फूड पैकेट पहुंच जायेंगे, तब आप उनसे ये पैकट ले सकते हे।
आप रोज रोज फूड पैकट के लिए परेशान मत हुवो, जैसे जैसे फ्री फूड पैकट की सप्लाई आती रहेंगी, वितरण का काम चलता रहेगा।
Annapurna Food Packet Yojana Status Importants links
Join WhatsApp | Join now |
Join Telegram | Join now |