Aadhar card se paise Nikale | आधार कार्ड से पैसे निकाले | Withraw Money By Aadhar

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Aadhar card se paise Nikale | आधार कार्ड से पैसे निकाले | Withraw Money By Aadhar | Aadhar Card se Paise Kaise Nikale | Aadhar Card se Paise Nikale | Aadhar se Paise Nikale | Aadhar Card se Paise Kaise Nikale Poster | App | Aadhar Card se Paise Nikalna. 

Aadhar card se paise Nikale

डिजिटल ज़माने का एक नया तरीका Aadhar card se paise निकालना, जहा भी भारत के किसी भी कोने में ईमित्र या सीएससी के माध्यम से Aadhar card se मुफ्त पैसे निकल सकते हो. |, इस डिजिटल युग और भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय नहीं की वो बैंक की कतार के खड़े रहकर पैसे निकलने के खुद का कीमती समय बर्बाद करे, जमाना इतना डिजिटल होने के बावजूद भी वो इस तरह से लाइन में खड़े रहने का पागलपन करता है , तो सायद उससे बड़ा पागल कोई होगा नहीं |

 

तो आज के इस स्पेशल आर्टिकल में , हम आपको यही बताने वाले है, की आप अपने आधार कार्ड से पैसे कैसे निकलवा सकते है |, Aadhar card se paise Nikalwane के लिए आपको अपने साथ आधार कार्ड के अलावा कुछ ले जाने भी जरुरत नहीं होती है, बस इसके लिए आपका बैंक खाता जिस भी बैंक में हो , वह आपको पता होना चाहिए |आधार कार्ड से पैसे निकलवाने के लिए 2 बड़ी शर्ते आपको मंजूर होनी चहिए, वो बड़ी शर्ते क्या होनी चाहिए, चलिए एक नजर उनकी और भी डाल लेते है |

Aadhar card se paise nikale के लिए 2 बड़ी शर्ते !

  1. सबसे पहली शर्त आपके बैंक अकाउंट से आपका आधार कार्ड लिंक होना जरुरी है, अगर आपके बैंक खाते से आपका आधार कार्ड लिंक नहीं है तो आप पैसे नहीं निकाल पाएंगे | ध्यान दीजिये, अगर आपने अपना बैंक खाता आधार कार्ड से ही खुलवाया है, तो इसका यह मतलब बिलकुल नहीं है, की आपका खाता आधार कार्ड से लिंक होगा, आधार कार्ड से पैसे निकलवाने के लिए आपको अपने बैंक खाते को खुलवाने के बाद आधार कार्ड से लिंक करवाना ही होगा, अन्यथा आप पुरे भारत में कही भी आधार कार्ड से तो पैसे नहीं निकलवा पायेंगे |
  2. आप अपने आधार कार्ड से प्रतिदिन 10000 रूपये तक निशुल्क निकाल सकते हो |इससे अतिरिक्त पैसे निकलवाने पर आपको 0.29 प्रतिशत का शुल्क देना होगा, जो सरकार द्वारा निर्धारित होगा |

Aadhar se paise कहाँ – कहाँ से निकलवा सकते है ?

आधार कार्ड से पैसे निकलवाने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक द्वारा निर्धारित ग्राहक सहायता केंद्र, ईमित्र केंद्र, सीएससी केन्द्रो , साइबर कैफ़े इत्यादि जगहों पर ये सुविधा देखने को मिल सकती है |

आधार से पैसे निकलवाने के लिए आपको अपना आधार उपरोक्त एजेंट या सेवा प्रदाता को दिखाना होगा, जिसमे से वो आपके आधार नंबर को अपने Aeps Portal में दर्ज करेगा, फिर आपसे फिंगरप्रिंट देने की अनुमति मांगेगा, और फिर निकाली जाने वाली राशि दर्ज की जाएगी | और आपका पैसा निकल जायेगा, जिसके पश्चात एजेंट से अपना धन कलेक्ट कर ले |

Aadhar card se paise निकालने का क्या शुल्क है ?

Reserve Bank Of India (RBI) द्वारा जारी प्रावधान में आधार कार्ड से पैसे निकालने के सर्कार ने कोई शुल्क नहीं लागु किया है, यह प्रक्रिया बिलकुल निशुल्क है , बल्कि सरकार ने इसकी लिए अधिकृत एजेंट को कमीशन देने का प्रावधान किया हुआ है, जिसके तहत एजेंट ग्राहक से कोई शुल्क नहीं लेगा, उसका कमीशन सरकार एजेंट को देती है |

Aadhar card se paise निकालते वक़्त क्या सावधानी रखनी चाहिए ?

  1. आधार से पैसे निकलते वक़्त आपको ये बातो का धयान रखना है की एजेंट आपसे कितने बार आपके फिंगरप्रिंट मशीन पर रखवाता है, जिसके माध्यम से आपके फिंगरप्रिंट के माध्यम से आइडेंटिटी मिलान होकर आपके अकाउंट से पैसे कटकर एजेंट के खाते में जमा हो जाते है, |
  2. आपको एजेंट के कंप्यूटर स्क्रीन पर नजर रखनी है जिससे आप ये देख सकते हो , की एजेंट ने कितने रूपये निकालने के लिए रिक्वेस्ट लगा यी है, और अंत में आपको एजेंट से स्लिप जरूर ले लेनी है
  3. इसके अलावा भी आपको समय समय पर अपना बैंक स्टेटमेंट देखते रहना चाहिए, अगर आप नेट बैंकिंग यूजर है तो आपको तुरंत ही आपका स्टेटमेंट देख लेना है और अगर आप नेट बैंकिंग यूजर नहीं है तो आपको ज्यादा नहीं तो महीने में 2 बार तो अपने पासबुक में एंट्री करवा ही लेनी चाहिए, जिससे आपको लेन देनो की जानकारी मिलती रहे |

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है (Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale)

यदि आप आधार कार्ड के द्वारा रुपये निकलना चाहते है तो आपको इस प्रक्रिया का अनुपालन करना होगा-

1.आधार नंबर डाले (Enter Aadhar Number)

सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर माइक्रो एटीएम में डालना होगा |

2.अपना अंगूठा या अन्य अंगुली लगाए (Thumb Verification)

अब आपको निर्धारित स्थान पर अपना अपना अंगूठा या अन्य अंगुली को लगाना होगा, इससे बायोमेट्रिक के द्वारा फिंगरप्रिंट का वेरिफिकेशन किया जायेगा | यदि फिंगरप्रिंट सही पाया जाता है, तो प्रोसेस आगे बढ़ जाता है, अगर फिंगरप्रिंट मैच नहीं होते है तो आपका प्रोसेस आगे नहीं बढ़ेगा |

3. बैंक का चयन करे (Select Bank Account)

यदि आपके फिंगरप्रिंट मैच हो जाते है, तो आपके सामने एक नयी विंडो ओपन हो जाएगी जिसमें आपके आधार कार्ड लिंक सभी बैंक एकाउंट स्क्रीन पर आ जायेंगे | आपको इसमें से उसी का चयन करना है, जिस बैंक एकाउंट से आपको रुपयों को निकालना या Transaction करना है |

4.रुपयों की निकासी और ट्रांसफर (Withdrawal And Transfer Money)

जब आप अपने बैंक एकाउंट को सेलेक्ट कर लेते है, तो आपके सामने मनी ट्रान्सफर और Withdrawal का ऑप्शन आएगा | आप अपनी इच्छा के अनुसार ऑप्शन का चयन कर सकते है | आप जैसे ही ऑप्शन का चयन करेंगे उसी के अनुरूप आगे की प्रक्रिया होगी | अब आपको कितनी धन राशि निकालनी है या ट्रांसफर करनी वह डालना है | इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है | इस प्रकार से आप आधार के द्वारा रुपयों की निकासी या ट्रांसफर कर पाएंगे |

निष्कर्ष

यहाँ पर हमनें आधार कार्ड के द्वारा पैसे निकालने के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है|

अगर हमारे द्वारा दी हुवी जानकारी पसंद आई हो तो अन्य लोगों को भी शेयर करे।

 

अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment