Aadhar Card Mobile Number Link 2023: हेलो दोस्तो आपका स्वगात है हमारी वेबसाइट Rajasthanhelp.com में। अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आये है तो नोटिफिक्शन आन कर ले, इस हम जो भी नई पोस्ट करेंगे आपके पास आ जायेगी स्क्रीन पर जानकरी
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे, आज के टाइम की सबसे बड़ी जानकारी यही है, क्यों कि बहुत से आम नागरिकों के मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नही होने के कारण ,वो सरकारी योजनाओं का लाभ, राशन का लाभ, बैंक में खाता खोलने से , ओर बहुत सी समस्यों का सामना करना पड़ता है,
आज हर चीज को आधार कार्ड से जोड़ दिया है इसलिए इसकी जरूरत ज्यादा पड़ गयी। इसलिए आज के टाइम Aadhar Card Mobile Number Link होना जरूरी हो गया है।
बहुत से भाई facebook पर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक की id की मांग करते है, जबकि aadhr card link with mobile number की कोई आईडी नही होती है, लोग आपके साथ फ़्रॉड करते है, उसी के लिए आपको सचेत रहना चाइये । अगर आपको कोई ऐसी id 1000, या 1500 में देने की बात करता है वो फिर आपके साथ फ़्रॉड करने के कोसिस कर रहें है।
अब जानते है हम सही तरीका की कैसे आप Aadhar Card Mobile Number Link 2023 | आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे | आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर| आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन | Aadhar Card mobile number Registration online | aadhar card link with mobile number कैसे कर सकते है।
Aadhar Card Me Mobile Number Link Kaise Kare?
दोस्तो आधार कार्ड में मोबाइल लिंक करने के 2 तरीके है, लेकिन दोनों तरीको में आपको आधार सेंटर जाना ही पड़ेगा ,उसके अलावा कोई उपाय नही है। जो लोग सोचते है कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक घर बैठे हो जायेगा ,वो ये ख्याल अपने दिमाक से निकाल दे, फिलहाल कोई ऐसी id या app नही बना जो घर बैठे आपके Aadhar Card Mobile Number Link कर सके
हम, अपने इस आर्टिकल मे, आप सभी आधार कार्ड धारको को Aadhar Card Me Mobile Number Link Kaise Kare? के कुल 2 अलग – अलग तरीको अर्थात् आधार केंद्र की मदद से मोबाइल नंबर लिंक करने की प्रक्रिया व Appointment द्धारा मोबाइल नंबर लिंक करने की प्रक्रिया के बारे में बतायेगे।
मोबाइल नंबर लिंक करने की प्रक्रिया
अन्त, हमारे सभी आधार कार्ड धारक आसानी से सीधे इस लिंक – Book an Appointment पर क्लिक करके Appointment बुक कर सकते है।
-
1.Book an Appointment
-
2 आधार सेंटर जाकर
यह भी पढ़े
Bank of Baroda CSP online Apply | बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले
Aadhar card se paise Nikale | आधार कार्ड से पैसे निकाले | Withraw Money By Aadhar
How to Book Appointment For Aadhar Card Mobile Number Link?
आप सभी आवेदक जो कि, अपने – अपने आधार कार्ड में, अपना मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक करना चाहते है आसानी से कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –
- Aadhar Card Me Mobile Number Link Kaise Kare? के लिए यदि आप ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा
- अब आपको इस पजे पर Get Aadhaar के सेक्शन में ही Book an Appointment का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब इस पेज पर आपको अपने राज्य / शहर का चयन करना होगा,
- इसके बाद आपके सामने एक छोटा – सा फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
- इसके बाद आप सभी को 50 रुपयो के आवेदन शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और
- अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी और
- अन्त में, आपको इसी रसीद को लेकर अपने द्धारा चयनित दिन व समय पर अपने आधार केंद्र पर जाकर अपने मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड से लिंक करवा सकते है आदि।
अन्त, इस प्रकार से हमारे सभी आधार कार्ड आसानी से अपने – अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते हैं।
aadhar card link with mobile number आधार सेंटर जाकर
दोस्तो दूसरे तरीके में आपको अपने नजदीक जो भी आढ़ार का काम करता है,उसके पास जाना है वो आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक करके दे देगा।
मेने भी ऐसे ही करवाया था अपना आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक
- सबसे पहले अपने नजदीक आधार सेंटर का पता लगाये
- आधार सेंटर की जानकरी लेने के बाद आप आधार सेंटर पहुचे
- जो व्यक्ति आधार कार्ड का काम कर रहा हो उसे बोले कि हमे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवाना है, अगर वो फ्री रहेगा तो आपका नंबर तुरंत ले लेगा, या आपकों थोड़ी देर रुकने के लिए बोलेगा
- आपका नंबर आने पर आपको आधार कार्ड लेगा और उसे अपने सर्वर में डालेगा
- आपकी जानकरी आ जायेगी सर्वर से
उसके बाद आपको जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करवाने हो वो नंबर उसे बता दे,
Note: मोबाइल अपना साथ लेकर जाएं जो नंबर आधार कार्ड से लिंक करवाने हो
- आपकी सारी detils लेकर आपको वो एक रसीद एनरोलमेंट की दे देगा जहाँ आपको पता चल जायेगा कि कोनसे नंबर जुड़े है
- 24 घंटे में आपके पास मैसेज आ जायेगा लिंक का की आपके मोबाइल नंबर लिंक हो गए
नोट: इसके बदले वो आपसे 50 या 100 rs चार्ज ले सकता है।
निष्कर्ष
आप सभी आधार कार्ड धारक पाठको को समर्पित अपने इस आर्टिकल में, हमने आप सभी को विस्तार से Aadhar Card Me Mobile Number Link Kaise Kare? की पूरी जानकारी प्रदान की और साथ ही साथ हमने आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को लिंक करवाने की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी जल्द स जल्द अपने – अपने मोबाइल नंबर को लिंक कर सकें।
अन्त, हम उम्मीद व आशा करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आय़ा होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक करेगे, शेयर करेगे और कमेंट करके अपने विचार व सुझाव भी सांक्षा करेगे।
ओर खास तौर से ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचेंगे
महत्वपूर्ण लिंक्स
Direct Link of Appointment Booking Page | Click |
Aadhar card appointment letter download pdf | Click |
Join our whatsapp graoup | Click |
Join our telegaram channle | Click |