Aadhaar PVC Card Apply 2023 | आधार पीवीसी कार्ड आर्डर और स्टेटस चेक करें

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Aadhaar PVC Card apply kaise kare: सभी  आधार  कार्ड धारको  का  स्वगात है हमारी वेबसाइट राजस्थान हेल्प पर  जहाँ आज हम Aadhaar PVC Card kya hai,aadhar pvc card status, aadhar pvc card order ki पुरी जानकारी देंगे। 

वे सभी आधार कार्ड उपयोगकर्ता (residents) जिनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड पर पंजीकृत नहीं है अभी गैर पंजीकृत या अन्य मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपने New Aadhar PVC Card 2023 का आर्डर लगा सकते हैं बड़ी आसानी से सभी नए Aadhar PVC Card बहुत ज्यादा सुरक्षित हैं और देखने में आकर्षक लगते हैं और इसके अलावा इन सभी नए पीवीसी कार्ड में नवीनतम सुरक्षा विशेषताएं हैं। सुरक्षा सुविधाओं में एक होलोग्राम, Guilloche Pattern, ghost image और माइक्रोटेक्स शामिल हैं।

What is Aadhar Card | आधार कार्ड क्या है?

आधार संख्‍या प्राधिकरण द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के उपरांत यूआईडीएआई द्वारा भारत के सभी निवासियों को जारी की जाने वाली 12 अंकों की एक रैंडम संख्‍या है। किसी भी आयु का कोई भी व्यक्ति जो भारत का निवासी है, बिना किसी लिंग भेद के आधार संख्या प्राप्ति‍ हेतु स्वेच्छा से नामांकन करवा सकता है। नामांकन के इच्‍छुक व्यक्ति को नामांकन प्रक्रिया के दौरान, जो पूरी तरह से लागत रहित है, न्‍यूनतम जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक सूचना उपलब्‍ध करवानी होती है। किसी भी व्यक्ति को आधार हेतु नामांकन केवल एक बार करना होता है और डी-डुप्‍लिकेशन प्रणाली के जरिए विशिष्‍टता प्राप्‍त की जाती है, डी-डुप्‍लिकेशन के बाद केवल एक आधार ही सृजि‍त किया जाता है।

What is Aadhaar PVC Card | आधार पीवीसी कार्ड क्या है

 

आधार पीवीसी कार्ड डिजिटली साइन्ड सिक्योर क्यूआर कोड के साथ आता है जो मल्टीपल सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होता है, साथ ही इस कार्ड पर आपकी फोटो और अन्य डीटेल्स मौजूद होती हैं। हालांकि, ये कार्ड फ्री में नहीं मिलता है इसके लिए 50 रुपये का चार्ज लगता है। इस कार्ड को Virtual ID यानी VID, आधार नंबर (Aadhaar number) या फिर Enrolment ID के जरिए ऑर्डर किया जा सकता है।

Aadhar PVC Card 2023 (पीवीसी आधार कार्ड)

“Order Aadhaar PVC Card” भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा शुरू की गई आधार पोर्टल पर बिल्कुल नई सेवा है। यह ऑनलाइन सेवा आधार कार्ड धारक को नाममात्र शुल्क (Rs.50) देकर पीवीसी कार्ड पर मुद्रित उनके आधार विवरण प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है। लोग अब आधिकारिक वेबसाइट निवासी resident.uidai.gov.in पर आधार पीवीसी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह नया आधार पीवीसी कार्ड एटीएम की तरह आपके वॉलेट में ले जाने के लिए सुविधाजनक आकार में आएगा।

PVC Aadhar Card Online Order Kaise Kare? – Overview

Name of the Authority Unique Identification Authority of India
Name of the Card Aadhaar Card
Name of the Article PVC Aadhar Card Online Order Kaise Kare?
Type of Article Latest Update
PVC Aadhar Card Online Order Kaise Kare? Online
Chages For Order Online PVC Aadhaar Card? 50 Rs.
Official Website Click Here
Toll Free Number 1947

यह भी पढ़े

Rajasthan Girdawari kaise nikale 2023: राजस्थान गिरदावरी ऑनलाइन

अपना खाता राजस्थान जमाबंदी, नकल भूलेख देखे

Aadhar card me mobile kaise link kare?

Aadhaar PVC Card Apply Online 2023 (पीवीसी कार्ड केसे बनवाएं)

अगर आप एटीएम की तरह ही आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको Order Aadhar PVC Card Online 2023 कैसे करना है इसकी पूरी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं:

  • आधार पीवीसी कार्ड Online order करने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद वेबसाइट की मेन मैन्यू में मौजूद “My Aadhaar” अनुभाग के तहत, “Order Aadhaar PVC Card” लिंक पर क्लिक करें
  • जैसे ही आप ऊपर बताए गए लिंक पर क्लिक करते हैं तो Order Aadhaar PVC Card ऑनलाइन पेज आपके सामने खुलकर आ जाएगा
Aadhaar PVC Card apply
  • यहां आवेदक 12 अंकों की आधार संख्या या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या 28 अंकों की EID दर्ज कर सकते हैं। फिर कैप्चा दर्ज करें और इसके बाद “Send OTP बटन पर क्लिक करें।
  • आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा। आवेदक ओटीपी दर्ज कर सकते हैं और सबमिट कर सकते हैं।
  • सबमिट करने के बाद, आधार पीवीसी कार्ड का preview आपके सामने खुलकर आ जाएगा।
Aadhaar PVC Card apply online
  • इसके बाद आधार पीवीसी आधार कार्ड का आर्डर लगाने के लिए आपको “Make Payment” विकल्प पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने के बाद, आपको भुगतान पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा और आपको शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदक Debit Card, Netbanking, UPI, Credit Card के माध्यम से अपने आधार पीवीसी कार्ड शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। भुगतान होते ही आपका आधार पीवीसी कार्ड आर्डर कर दिया जाएगा
  • जैसे ही आप ऑनलाइन आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर की प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं और पेमेंट भी कंप्लीट कर देते हैं तो दिए गए पते पर आपका New Aadhaar PVC Card स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाएगा
  • UIDAI ने ट्वीट में कहा, “हम खुले बाजार से पीवीसी आधार की कॉपी के उपयोग का बिल्कुल सर्मथन नहीं करते हैं क्योंकि इसमें कोई सुरक्षा विशेषता नहीं होती है. आप 50/- रुपये (जीएसटी और स्पीड पोस्ट शुल्क सहित) का भुगतान करके आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं.“
  • UIDAI  कहा कि gov.in से डाउनलोड किया गया आधार या आधार लेटर या एम-आधार (m-aadhaar) प्रोफाइल या आधार पीवीसी कार्ड, जो UIDAI की ओर से जारी किया गया हो, उसे ही आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़े काम में इस्तेमाल किया जा सकता है.

अन्त, इस प्रकार हमारे सभी आधार कार्ड धारक, आसानी से अपने – अपने PVC Aadhar Card के लिए Online Order कर सकते है।

Check Aadhaar PVC Card Status Online

अगर आपने नहीं पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आर्डर लगाया है तो आप उसका स्टेटस ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं और पता कर सकते हैं कि आप तक आपका New Aadhaar PVC Card कब तक पहुंचेगा PVC Card Stetus कैसे चेक करना है इसके लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं:-

  • Online Aadhar PVC Card Status चेक करने के लिए आपको फिर से UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप नीचे दिए गए पीवीसी कार्ड स्टेटस चेक करने के डायरेक्ट लिंक पर जा सकते हैं https://resident.uidai.gov.in/check-reprint-status
  • ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने Aadhaar Reprint Status चेक करने का पेज खुल कर आ जाएगा
  • अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको SRN (Service Request Number) दर्ज करना होगा जो कि आपको आर्डर लगाने के बाद मिला होगा इसके बाद आपको Aadhaar Number और कैप्चा कोड भरकर “Check Status” बटन पर क्लिक कर देना है
  • जैसे ही आप चेक स्टेटस बटन पर क्लिक कर देते हैं तो आपके आधार पीवीसी कार्ड का रिप्रिंट स्टेटस आपके सामने आ जाएगा

UIDAI pvc aadhar card status check online importants links 

Join Our Telegram Group Click Here
Charges For Order Online PVC Aadhaar Card? 50 Rs.
Direct Link to Order PVC Aadhaar Card Click Here
Official Website Click Here

PVC Aadhar Card Online Order Kaise Kare FAQ

घर पर आधार कार्ड कैसे बनाएं?

आप अपने घर में बैठकर ये कार्ड मंगा सकते हैं, जिसके लिए आपको UIDAI की ऑफिशियल साइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा और My Aadhaar सेक्शन के Order Aadhaar PVC card पर क्लिक करना होगा. यहां से आप अपना आधार नंबर डालकर PVC कार्ड के लिए आसानी से अप्लाई कर पाएंगे

अपने मोबाइल से आधार कार्ड कैसे बनाये?

अपना ई-आधार प्राप्त करें यूआईडीएआई (UIDAI) की आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं एनरोलमेंट न०या आधार न० का उपयोग करके फॉर्म भरें यदि आपके पास एनरोलमेंट नंबर है : तो नामांकन क्रमांक दर्ज करें … यदि आपके पास आपका आधार नंबर है: तो उसे अपने नाम, पिन कोड और मोबाइल नंबर के साथ दर्ज करें

PVC आधार कार्ड कैसे बनवाएं?

आधार PVC कार्ड के लिए ऐसे अप्लाई करें इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in/my-aadhaar/get-aadhaar.html) पर जाना होगा। अब स्क्रॉल डाउन करके नीचे जाएं और ‘Order Aadhaar PVC Card’ ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको 12 डिजिट का आधार नंबर और Securuty Code डालना होगा। अब Send OTP ऑप्शन पर क्विल करें।

आधार कार्ड कैसे ऑर्डर करें?

PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस वेबसाइट पर ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाएं और ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें. अब आपको अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालना होगा.

आधार पीवीसी कार्ड का आर्डर लगाने के लिए कितनी फीस देनी होगी?

भुगतान किया जाने वाला शुल्क 50 रुपये है (जीएसटी और स्पीड पोस्ट शुल्क शामिल हैं)

अगर आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है तो क्या पीवीसी कार्ड मंगवा सकते हैं?

हां अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड पर पंजीकृत नहीं है तो आप किसी अन्य मोबाइल नंबर के माध्यम से आधार पीवीसी कार्ड के लिए ऑर्डर लगा सकते हैं 


अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment